Web  hindi.cri.cn
उल्लासपूर्ण व गौरवपूर्ण लंदन आलम्पिक संपन्न
2012-08-13 17:29:15

17 दिवसीय तीसवां ग्रीष्मकालीन आलम्पिक खेल समारोह स्थानीय समय के अनुसार 12 अगस्त को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में संपन्न हो गया । समापन समारोह में संयोजकों ने सारी दुनिया के दर्शकों के लिये पिछले 40 सालों में सब से लोकप्रिय ब्रिटिश संगीत प्रधानता वाला सांस्कृतिक प्रदर्शन दिखाया , पर लोगों की नजर इस बात पर केंद्रित हो गयी है कि मौके पर किन किन विश्वविख्यात गायकों व गायिकाओं ने क्या क्या गाने गाये हैं और अंतर्राष्ट्रीय आलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष रोग्ग ने मौजूदा आलम्पिक खेल समारोह का सारांश निकालने में क्या शब्दों का चुनकर प्रयोग कर दिया है । लीजिये सुनिये इसी संदर्भ में हमारे संवाददाता द्वारा लिखित एक रिकार्डिंग रिपोर्ट । 

इस आलम्पिक के उद्घाटन समारोह में अभिनेता ब्रानाघ ने शेक्सपीयर के उत्कृष्ट नाटक के एक अंश को सुनाया , पर मौजूदा समापन समारोह में मानो इस की प्रतिध्वनि के लिये फिर वही अंश सुनाया गया , लेकिन सुनाने वाले ब्रानाघ के बजाये ब्रिटेन के पूर्व चांसलर चर्चिल का पार्ट अदा करने वाला अभिनेता सपाल ही हैं । लेकिन यह तथाकथित चर्चिल एक शुरुआत मात्र ही है , इस आँपेरा का मुद्दा बिदाई वक्त नामक लंदन आँलम्पिक समापन न होकर सारी दुनिया में ब्रिटिश संगीत की गूंज ही है ।

2011 वर्ष के विश्वविख्यात गीत रीड आँल अबोउट इट से 1982 के चर्चित गीत आवर होउस सुनाये गये । 

1969 के मशहूर गायक रे डेविस के वाटरलो सानसेट से 2011 के ब्रिटेन के ड्राफ्ट चैंपियन वन डाइरेक्शन के श्रेष्ठ व्हाँट मेक्स यू ब्यूटीफिल तक सुनने को मिल गये हैं ।

बेशक बीटल्स की आध्यात्मिक हस्ती जोन विंस्टन लेनोन का इंसानियत की देखभाल से ओतप्रोत इमेजन सुनने को जरूर ही मिला है । जब कब से ही चल बसे लेनोन की आवाज लंदन के ऊपर आकाश में गूंजने लगी , तो सारे हाँल में एकदम तूफानी हर्षध्वनियां गूंज उठीं और जयजयकार किया गया ।

पर विश्वविख्यात स्पाइस गर्ल्स द्वारा प्रस्तुत प्रसिद्ध गीत स्पाइस अप यूअर लाइफ, ओआसिस द्वारा प्रस्तुत वोनडेरवाल और गायिका जेसी द्वारा गाये गये वीविल राँक यू , जो क्वीन का सब से विख्यात गायन है , ने समूचे हाँल के दर्शकों , यहां तक कि सारी दुनिया के दर्शकों को लुभा दिया है ।

ब्रिटिश संगीत और लोकप्रिय संस्कृति के प्रभाव तले अगले आँलम्पिक के मेजबान देश ब्राजील ने रियो आठ मिनट वाले सांस्कृतिक प्रदर्शन ने फिर भी अपना स्थान बना दिया है , विश्वविख्यात खिलाड़ी पेले की मौजूदगी एक आकर्षण का केंद्र भी है ।

खेलो और कलाओं से संजोये मौजूदा आँलम्पिक समाप्त हो गया है । अंतर्राष्ट्रीय आलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष रोग्ग ने अपना पद संभालने से लेकर अब तक हर आँलम्पिक के समापन समारोह का सारांश निकालने के लिये बड़ी तफसील से शब्दों का चुनकर प्रयोग किया । लंदन में उन्होंने इस तरह कहा अविस्मरणीय 17 दिन के बाद लंदन आलम्पिक संयोजन कमेटी ने ब्रिटेन की सरकार के समर्थन तले आसाधारण रुप से काम पूरा कर लिया है । दर्शक और ब्रिटेन के सभी नागरिक मैंचों की सब से मधुर पृष्ठभूमि म्युजिक बन गये हैं , आप लोगों की पूरजोर हर्षध्वनियों ने खिलाड़ियों व खिलाड़िनों की हिम्मत बढा दी है और हरेक आलम्पिक स्टेडियम में हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण तैयार कर दिया है । यह एक उल्लासपूर्ण व गौरवपूर्ण आँलम्पिक खेल समारोह ही है ।

उल्लास व गौरव यह रोग्ग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आलम्पिक कमेटी की ओर से लंदन आंलम्पिक को दिया गया मूल्यांकन है । आंलम्पिक अग्नि बूझने के साथ साथ उक्त मूल्यांकन प्राप्त लंदन आँलम्पिक इतिहास में कौन सा अध्याय जोड़ देगा ?

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040