Web  hindi.cri.cn
चो छ्वू में भूस्खलन के बाद पुनर्निर्माण में उपलब्धियां
2012-08-08 17:34:31

याद रहे कि वर्ष 2010 के अगस्त की आठ तारीख को पश्चिम चीन के कांसू प्रांत की कांनान तिब्बती स्वायत्त प्रिफैक्चर की चो छ्वू कांउटी में भयानक भूस्खलन हुआ, जिस से भारी जानी माली नुकसान लगा और बहुत से स्थानीय लोग बेघरबार हो गए। तब से अब तक विपत्ति ग्रस्त क्षेत्र में पुनर्निर्माण जोरों पर किया जा रहा है और उल्लेखनीय कामयाबियां भी हासिल हुई हैं। चो छ्वू में 170 अहम परियोजनाओं का निर्माण शुरू हो गया है जिनमें कुल 4 अरब 6 करोड़ य्वान की पूंजी डाली जा चुकी है, परिणामस्वरूप अब चो छ्वू की तस्वीर एकदम बदल गयी है।

कुछ दिन पहले, चो छ्वू में प्रथम खेप के रूप में विभिन्न परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है और उन्हें इस्तेमाल में लाया भी जा रहा है। चो छ्वू के नानचिए गांव के निवासी वांग चाओ फिंग अब पुनर्वास के लिए नव निर्मित बस्ती में अपने को दिए नए मकान में बस गए, उन्होंने बड़ी खुशी के साथ कहाः

मेरा यह नया मकान 80 वर्ग मीटर बड़ा है और बहुत रोशनीदार भी है।

बताया गया है कि चो छ्वू के पुनर्निर्माण कार्य में पुराने शहरी क्षेत्र का पुनर्निर्माण और नजदीक इलाके में नयी बस्ती का निर्माण शामिल है। चो छ्वू के नजदीक लानचाओ शहर के एक पुर्नवास क्षेत्र में तीन बस्तियां बनायी गयी हैं। प्रमुख नयी बस्ती फेंग त्ये में हमारे संवाददाताओं ने पाया कि इस नयी बस्ती में तरह तरह की परियोजनाओं का सभी काम पूरा हो गया जिन में डाक घर, स्वास्थ्य इमारत, खाद्य और सब्जी के बाजार आदि शामिल हैं। नवनिर्मित नर्सिंग हाउस में एक साथ 360 बच्चे रह सकते हैं, जो इस साल के शरत काल में औपचारिक रूप से खुलेगा। चो छ्वू कांउटी के शहरी निर्माण ब्यूरो के डायरेक्टर मेन चीश्यांग ने नवनिर्मित 46 रिहाइशी इमारतों की ओर इशारा करते हुए बताया कि 1208 परिवार शीघ्र ही इन नए मकानों में रह जाएंगे। उन का कहना हैः

हम अभी नयी बस्ती में पक्की सड़क बिछाने में लगे हुए हैं और थोड़े कुछ कमरों में दरवाज और खिड़की लगाने का काम बाकी है। आठ अगस्त को कमरे की चाबियां मकान के मालिकों को प्रदान की जाएंगी और सभी 46 इमारतों में आवास की सुविधाएं प्राप्त होंगी।

दो साल पहले, जब मुसलाधार वर्षा के बाद भयानक भूस्खलन हुआ था, तो कांउटी के शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति विभागों के मकानों और सार्वजनिक सेवा संस्थापनों को गंभीर क्षति पहुंची थी। इस के पुनर्निर्माण के लिए चीन सरकार ने 63 नई सेवा परियोजनाओं में 78 करोड़ 30 लाख य्वान की राशि लगायी, जिससे मुख्यतः स्कूलों, अस्पतालों तथा सांस्कृतिक संस्थापनों का नया निर्माण किया गया। अब सभी नवनिर्मित प्राइमरी व मिडिल स्कूल राजकीय मानदंड पर पहुंचे हैं और शरत के सत्र में सभी बच्चे नए नए क्लास रूमों में पढ़ने जाएंगे। नवनिर्मित चो छ्वू जिला अस्पताल और फेंग त्ये नए आवास क्षेत्र की बहुमुखी सेवा इमारत आदि भी श्रेष्ठ स्तर पर पहुंचे हैं, इन संस्थापनों के प्रयोग में लाये जाने से चो छ्वू में चिकित्सा व सेवा सुविधाएं अधिक सुधर होगी।

चो छ्वू में पुनर्निर्माण और पुनर्वास की परियोजना में कुल 5 अरब 2 करोड़ य्वान की पूंजी लगायी गयी है जिस में बुनियादी सुविधाएं, विपत्ति ग्रस्त लोगों के पुनर्वास के लिए मकान, विपत्तियों पर कंट्रोल व संकट निवारण के पूर्व चेतावली संस्थान आदि हैं। अब तक पुनर्निर्माण में 4 अरब 6 करोड़ य्वान का काम पूरा हो चुका है, जो पुनर्निर्माण के लिए लगायी जाने वाली धन राशि का 80 प्रतिशत बन गया है। अब 170 प्रमुख परियोजनाओं में से 79 का निर्माण काम पूरा हो गया है। चो छ्वू की विशेष पहाड़ी भूस्थिति को ध्यान में रखकर वहां के पुनर्निर्माण के लिए सभी पूंजी केन्द्रीय सरकार ने डाली है और निर्माण का काम कांसू प्रांत द्वारा एकीकृत रूप से किया गया है। कांसू प्रांत के गवर्नर के सहायक, चो छ्वू के पुनर्निर्माण कार्य के समन्वय दल के नेता श्या होंग मिन ने कहाः

हर रोज 3000 से अधिक प्रबंधक, डिजाइनर और निरीक्षक के साथ 20 हजार निर्माता निर्माण स्थलों पर मेहनत से काम कर रहे हैं । निर्माण कार्य में सहायता देने और बहुत से तबकों के निर्माण कार्य में भाग लेने से काम प्रभावी रूप से चल रहा है और अच्छी अच्छी उपलब्धियां प्राप्त हुई है। केन्द्रीय सरकार के पूंजीगत समर्थन में विभिन्न क्षेत्रों की भागीदारी के चलते चो छ्वू के पुनर्निर्माण में अब की जैसी सफलता हो सकी है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040