Web  hindi.cri.cn
चीनी केंद्रीय बैंक का ब्याज दर कम करने का इरादा वृद्धि दर को बनाये रखना है
2012-06-08 17:38:48

चीनी जन बैंक की सात जून की रात की खबर के अनुसार 8 जून 2012 से वित्तीय संस्थाओं ने एक वर्षीय बचत दर में 0.25 प्रतिशत और एक वर्षीय ऋण दर में 0.25 प्रतिशत कम कर दिया है , जबकि अन्य विभिन्न स्तरीय कर्ज दरों और व्यक्तिगत आवास ऋण दरों में समुचित हेर फेर भी कर दिया है , साथ ही केंद्रीय बैंक ने वित्तीय संस्थाओं की कर्ज दरों में उतार चढाव को समायोजित भी कर दिया । यह 23 दिसम्बर 2008 से लेकर आज तक के पिछले साढ़े तीन साल में चीनी केंद्रीय बैंक ने पहली ही बार ब्याज दरों को कम कर दिया है ।

इस बार ब्याज दरों में गिरावट को लेकर अंदरुनी सूत्रों को काफी आश्चर्य हुआ । हालांकि ब्याज दरों में आयी गिरावट उम्मीदों के अनुरूप है , लेकिन गत मई के समग्र आर्थिक आंकड़ों की घोषणा से पहले ब्याज दरों को कम करने से जाहिर है कि चीनी अर्थतंत्र लुढकने पर भारी दबाव फिर भी बना हुआ है । गत अप्रैल के सभी समग्र आर्थिक आंकड़ों के अनुसार घरेलू आर्थिक विकास गति मंद हुई है , अर्थतंत्र लुढकने की स्थिति साफ साफ दिखाई देती है , 16 जून को सार्वजनिक मई के समग्र आर्थिक आंकड़ों से संभतः आर्थिक मंदी प्रतिम्बिब किया जायेगा । अतः दरों में गिरावट मुख्यतः समग्र आर्थिक स्थिति पर आधारित है , मकसद है घरेलू मांगों में वृद्धि करना और वृद्धि दर को स्थिर बनाना । चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के वित्तीय अनुसंधान प्रतिष्ठान के अनुसंधानकर्ता ई श्येन रुंग ने कहा कि मौजूदा दौर में दरों में गिरावट से स्पष्टतः साबित हो गया है कि मौद्रिक नीति में ढील आने का रुझान नजर आता है । 

मौद्रिक नीति में ढील आने से आर्थिक विकास दर को सुनिश्चित करने और आर्थिक वृद्धि को लुढ़कने का जोखिम कम करने के लिये मददगार सिद्ध होगा ।

कर्ज दर में गिरावट आने के बाद उपक्रमों की कर्ज मांग और कर्ज लागत स्पष्टतः घटायी जायेगी और आर्थिक मंदी पर दबाव को कम करने की उम्मीद भी है । साथ ही बचत दर में कटौती से मुद्रास्फीति को काबू में पाने का चीनी केंद्रीय बैंक का विश्वास भी प्रतिबिम्ब हो गया है , यह सूचना निश्चित हद तक बड़े तिजारती मालों , खासकर अंतर्राष्ट्रीय मंडी में तेल दामों में गिरावट आने जैसे बाहरी वातावरण के प्रभाव से उत्पन्न हुई है ।

चीनी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों को घटाने के कदमों में एक सब से चर्चित विषय है कि वित्तीय संस्थाओं की बचत व कर्ज दरों में उतार चढाव को मुक्त किया गया है । ई श्ये रुंग का मानना है कि हालांकि मौद्रिक नीति में हेरफेर से सकारात्मक सिगनल दिखाया गया है , पर ब्याज दर बाजारीकरण का सुधार रास्ता फिर भी बहुत लम्बा है । 

ब्याज दरों में उतार चढाव का गुंजाइस बढने से स्वभावतः ब्याज दर बाजारीकरण के लिये लाभदायक है , पर निश्चय ही यह नाकाफी है , असली ब्याज दर बाजारीकरण को साकार बनाने के लिये तेज कदम उठाना आत्यावश्यक है , ऐसी हालत में ही हमारा वित्तीय उद्योग वास्तविक अर्थव्यवस्था की मांग को पूरा करने में समर्थ होगा ।

समग्र आर्थिक प्रभाव को छोड़कर चीनी साधारण लोगों का ध्यान इसी बात पर भी गया हुआ है कि ब्याज दरों में गिरावट से आवास , शेयर बाजार और बैंकों में जमा धन राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा ।

हालांकि इस बार ब्याज दरों में गिरावट प्रत्यक्ष रुप से आवास बाजार के लिये नहीं है , लेकिन भूमि जायदाद उद्योग को फिर भी लाभ मिला है । ऋण दर में गिरावट आने का अर्थ है कि आवास खरीदारों के लिय ऋण दर की अदायगी कम होगी । दूसरी तरफ ऋण दर में गिरावट से संपत्ति बाजार डेवलपर्सों , जिन की पूंजी श्रृंखला तनावपूर्ण है , की पूंजी जुटाने की लागत भी घट गयी है , यह मकान जायदाद उद्योग के लिये हितकर है ।

लेकिन एक ल्ये चा नामक भूमि जायदाद कम्पनी के उप जनरल मेनेजर लिन च्येन ने कहा कि ऋण दर में गिरावट आने से आवास बाजार पर पडने वाले सकारात्मक प्रभाव काफी सीमित है । इस के अलावा अंदरुनी सूत्रों ने कहा कि गत मार्च से मई तक मकानों की सख्त जरुरत और बाद में होने वाली गिरावट की उम्मीद के मद्देनजर आवास बाजार के लिये बढावा भूमिका भी कमजोर होगी ।

दरों में गिरावट आने से शेयर बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । पेइचिंग उद्योग व वाणिज्य विश्वविद्यालय के आर्थिक कालेज के प्रोफेसर चओ छिंग च्ये ने इस की चर्चा करते हुए कहा प्रत्यक्ष तौर पर कहा जा सकता है कि दरों में गिरावट शेयर बाजार के लिये लाभदायक है । क्योंकि इस से जाहिर हो गया है कि हमारी मौद्रिक नीति में ढील आने की हरी झंडी दिखायी गयी है , साथ ही इस से शेयर बाजार के कारोबार और समूची सक्रिय पूंजी को प्रेरणा मिली है ।

दरों में गिरावट की खबर जारी होने के बाद 8 जून को शांगहाई व शन चन दोनों शेयर बाजार उच्च स्तर पर खुले , शांगहाई स्टाँक बाजार 2306. 22 सूचकांक पर खुल गया , जिस की वृद्धि में 0.57 प्रतिशत है , जबकि शनचन स्टाँक बाजार 9829, 68 सूचकांक पर खुला , जिस की वृद्धि में 0.86 प्रतिशत अधिक है । शांगहाई स्टाँक कारोबार सात जून को 2300 के नीचे गिरा , जबकि 8 जून को यह कारोबार फिर 2300 के ऊपर खुला ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040