Web  hindi.cri.cn
एससीओ की 12 वीं बैठक संपन्न
2012-06-06 14:09:44

शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) के 12 वीं बैठक हाल में पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्रपति हू चिन थाओ ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन द्वारा हासिल रचनात्मक परिणाम से जाहिर है कि यह संगठन क्षेत्रीय शांति व स्थिरता रखने की एक महत्वपूर्ण गारंटी है।यह क्षेत्रीय व वैश्विक आम विकास व समृद्धि की प्रेरणा शक्ति और समाज विकास के अनुकूल में एक नया क्षेत्रीय सहयोग संगठन है।

हू चिन थाओ ने कहा कि आगामी दस वर्षों में हम सुरक्षा सहयोग व व्यावहारिक सहयोग पर केंद्रित ध्यान करते हुए एससीओ के संबंधित देशों के बीच आदान-प्रदान व सहयोग को विस्तार करना जारी रखेंगे। साथ ही एकता व सद्भाव की राजनीतिक माहौल , शांतिपूर्ण व स्थिर सुरक्षा माहौल ,पारस्परिक व सौहार्दपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय वार्तावरण बनाने में प्रयास करते हुए एससीओ को एक और विश्वसनीय सुरक्षा व सहयोग मंच का निर्माण किया जाएगा।

हू चिन थाओ ने कहा कि पेइचिंग शिखर सम्मेलन में उपस्थित संबंधित देशों के नेता अतंर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्थिति के विकास से एससीओ के सामने आए अवसर व चुनौतियों के बारे में चर्चा करेंगे और संगठन के भविष्य विकास के लिये योजना बनाएंगे।

इसके साथ-साथ कोरियाई परमाणु मुद्दों पर उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि संबंधित देश इस बात पर भी सहमति बनी कि बातचीत व परामर्श करना इस समस्या को हल करने का एकमात्र सही विकल्प है। उम्मीद है कि छह पक्षीय वार्ता के माध्यम से प्रायद्वीप के परमाणु मुक्त होने को बढ़ावा देते हुए प्रायद्वीप व पूर्वोत्तर एशिया में शांति व स्थिरता की रक्षा की जा सकेगी।

अंजली

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040