वसंत के मौसम में, क्वी चोउ प्रांत की लोउ शान कुआन काउंटी के श्याओ पा गाँव में हजारों हेक्टेयर में फैले सरसों के खेत, पहाड़ों पर खिले नाशपाती व आड़ू के फूल और काले-काले खपरेल वाली छतों तथा नीचे लाल लाल रंग की खिड़कियों और सफेद रंग की दीवारों से बने मकानों की सुंदरता देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी ने अभी-अभी चित्रकारी की हो। आपके मानस पटल पर यह ऐसी सुंदर छाप छोड़ देता है मानो आप किसी चित्रकार के चित्रकारी में खो गये हों। दक्षिण पूर्व क्वीचोउ प्रांत के शिचांग प्रिफेक्चर के मियाओ गांव में हजारों मियाओ अल्पसंख्यक जाति के लोगों के घर और मकानों को चीन में सबसे सुंदर जगह माना जाता है और यह चीन का सबसे बड़ा मियाओ जाति का गांव है। प्रतिदिन यहाँ आकर मियाओ जाति के रहन-सहन और रीतिरिवाज का मजा लेने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। पर्यटक लू शिंग यान ने कहा
क्युच्यु एक बड़ी सुंदर जगह है। यहां का जीवन बहुत आराम है। मुझे यहां बहुत पंसद है।