Web  hindi.cri.cn
सीपीपीसीसी का वार्षिक सम्मेलन उद्घाटित (नवीन)
2012-03-03 18:41:41
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन या सीपीपीसीसी की 11वीं राष्ट्रीय समिति का पांचवां पूर्णाधिवेशन 3 मार्च को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ।सीपीपीसीसी के पांच वर्ष के कार्यकाल में यह अपनी तरह का अंतिम सम्मेलन है ।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष च्या छिंग लिन ने सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय समिति की ओर कार्य-रिपोर्ट दी ।पिछले एक साल के कार्य का सिंहावलोकन करते हुए च्या छिंग लिन ने कहा कि सीपीपीसीसी ने वैज्ञानिक रूप से विकास करने ,सामाजिक सामंजस्य बढाने और सांस्कृतिक निर्माण करने जैसे तीन पहलुओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।उन्होंने कहा ,
`एक साल में सीपीपीसीसी राजनीतिक सलाहकार ,लोकतांत्रिक निगरानी ,राजनीतिक मामले में हिस्सेदारी में संजीदगी से अपना कर्तव्य निभाया है और वैज्ञानिक रूप से विकास के लिए शक्ति इकट्ठा करने ,सामाजिक सामंजस्य बढाने के लिए विभिन्न पक्षों के संबंधों को तालमेल बिठाने ,अपना लाभ उठाकर सांस्कृतिक निर्माण को बढावा देने ,12वीं पंचवर्षीय योजना के कार्यांवयन और चौतरफा तौर पर प्रारंभिक खुशखाली समाज के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।~
वर्ष 2011 चीन में 12वीं पंचवर्षीय योजना के कार्यावयन का पहला साल है ।वैज्ञानिक रूप से विकास बढाना और आर्थिक विकास के तरीके में बदलाव लाना 12वीं पंचवर्षीय योजना के केंद्रीय विषय है ।इस मुख्य मुद्दे से केंद्रित रहकर देश की राजनीति में भाग लेना सीपीपीसीसी की वर्तमान राष्ट्रीय समिति का मुख्य कार्य है ।इस संदर्भ में सीपीपीसीसी के सदस्यों की कोशिशों की चर्चा करते हुए च्या छिंग लिन ने कहा,
"सीपीपीसीसी के सदस्यों ने मैक्रो आर्थिक नियंत्रण के सुधार , घरेलू मांग के विस्तार खासकर नागरिक उपभोक्ता मांग के विस्तार , आधुनिक कृषि के विकास और वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन बढाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर 6076 प्रस्ताव पेश किये ,जिनमें उल्लिखित बहुत सी रायों व सुझावों को 12वीं पंचवर्षीय योजना व संबंधित सरकारी कार्यक्रमों व नीतिगत दस्तावेजों में स्वीकार किया गया है।"
2012 में सीपीपीसीसी के कार्य-प्रबंध पर अध्यक्ष चया छिंग लिन ने छै क्षेत्रों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के स्थिर व तेज विकास व सामाजिक स्थिरता व सामंजस्य को बढाना सीपीपीसीसी का चालू वर्ष का प्रमुख कार्य है। उन्हों ने कहा,
~अगले वर्ष वैज्ञानिक विकास पर कायम रहना चाहिए। अर्थव्यवस्था के विकास पर जोर देने और आर्थिक तेज व स्थिर विकास बनाए रखने के लिए विशेष सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। डेमोक्रेटिक पार्टियों, उद्योग व वाणिज्य संगठनों, सीपीपीसी की विशेष कमेटियों और उस की स्थानीय समितियों में समन्वय अच्छी तरह से बिठाया जाएगा। सामाजिक स्थिरता व सामंजस्य बढ़ाने लिए सकारात्मक व व्यावहारिक रायें व सुझाव पेश किए जाएंगे।
सीपीपीसीसी के कार्य-रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक व सामाजिक विकास के अलावा चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन 2012 में अपने निर्माण को मजबूत करेगा और चीनी सांस्कृतिक विकास पर जोर देगा तथा विदेशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग व आवाजाही बढ़ाएदा। भविष्य पर चर्चा करते हुए च्या छिंग लिन ने कहा कि सीपीपीसीसी राष्ट्र के विभिन्न कार्यों के विकास के लिये अपनी भूमिका निभाएगा। उन का कहना है,
~चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के इस साल का काम अपनी क्षमता और सलाह की गुणवत्ता बढ़ाना,सामाजिक सेवा के प्रभावों पर जोर देना तथा अधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना एवं सुखमय समाज के चौतरफा निर्माण के लिये अधिक योगदान करना है।~
(रूपा)
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040