Web  hindi.cri.cn
केंद्रीय सरकार के नम्बर एक दस्तावेज का जोर कृषि विज्ञान पर
2012-02-02 17:17:23

दोस्तो , चालू वर्ष का केंद्रीय सरकार का नम्बर एक दस्तावेज हाल ही में विधिवत रुप से जारी हो गया है , जिस में प्रथम बार कृषि विज्ञान का पूर्ण रुप से विन्यास कर कृषि विज्ञान में बड़ी हद तक पूंजी निवेश लगाने पर जोर दिया गया । कृषि मंत्रालय के विशेषज्ञों ने कहा कि मौजूदा नम्बर एक दस्तावेज का जोर कृषि विज्ञान के विकास को बढ़ावा देगा और कृषि उपजों की स्थिर व संतुलित आपूर्ति को सुनिश्चित बना देगा , ताकि इस साल चीनी कृषि उत्पादन में लगातार नौ सालों तक वृद्धि बनी रहे ।

दस्तावेज में बताया गया है कि कृषि के स्थिर विकास और लम्बे अर्से से कृषि उत्पादनों की कारगर आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने का मूल रास्ता विज्ञान पर आश्रित है । इसलिये यह जरूरी है कि विज्ञान के सहारे कृषि का विकास करने की रणनीति पर कायम रहकर कृषि विज्ञान को प्राथमिकता पर दिया जाये और व्यवस्था व तंत्र की बाधाओं को दूर कर कृषि विज्ञान में बड़ी हद तक पूंजी बढायी जाये और कृषि विज्ञान के तेज विकास को गति दी जाये ।

चीनी कृषि मंत्रालय के ग्रामीण आर्थिक अनुसंधान केंद्र के उद्योग व तकनीक विभाग के प्रधान चांग चाउ शिन का विचार है कि चालू वर्ष के नम्बर एक दस्तावेज का जोर कृषि विज्ञान पर टीका हुआ है , जिस से जाहिर है कि सीमित भूमि संसाधन की हालत में चीन वैज्ञानिक प्रगति पर निर्भर रहकर कृषि विकास को बढाने के नये ऐतिहासिक दौर में प्रविष्ट हो गया है ।

अनाजों का उत्पादन नीतियों और विज्ञान व जमीन पर आश्रित है । क्योंकि वर्तमान भूमि का स्रोत तत्व निश्चित है , इसलिये कृषि उत्पादनों की बढ रही मांग को पूरा करने के लिये विज्ञान पर निर्भर रहना अत्यावश्यक है । यह केंद्रीय सरकार के इस अहम रणनीतिक विन्यास में विज्ञान को मौजूदा नम्बर एक दस्तावेज का प्रमुख विषय बनाने का महत्वपूर्ण कारण ही है ।

विशेषज्ञों ने कहा है कि आधुनिक कृषि का विकास वैज्ञानिक आविष्कार से अलग नहीं किया जा सकता , जबकि चीन के अधिकांश क्षेत्रों में कृषि विज्ञान अपेक्षाकृत पिछड़े हुए हैं । इसलिये कृषि प्रतिस्पर्द्धा शक्तियों , कृषि उत्पादनों के मूल्यों और कृषि वैज्ञानिक स्तर को उन्नत करना निहायत जरुरी है ।

इस के साथ ही दस्तावेज में यह निश्चित हो गया है कि वित्तीय विभाग कृषि , गांवों और ग्रामीणों के लिये ज्यादा पूंजी जुटाएंगे , अचल राष्ट्रीय संपत्ति कृषि व गांवों के निर्माण और कृषि विज्ञान में ज्यादा निवेश बढाएगी , ताकि कृषि फसलों और अनुपात में वृद्धि हो सके । कृषि विज्ञान में सरकार की प्रमुख भूमिका निभायी जायेगी , ताकि कृषि विज्ञान में वित्तीय पूंजी नियमित वित्तीय आय से अधिक हो सके , कृषि वृद्धि मूल्य में कृषि वैज्ञानिक अनुसंधान में पूंजी का अनुपात बढ सके और स्थिर रुप से बढने वाले दीर्घकालिक तंत्र की स्थापना की जाये ।

इस के अलावा दस्तावेज में यह भी पेश किया गया है कि कृषि वैज्ञानिक आविष्कार के लिये अनुकूल स्थिति तैयार की जायेगी और कृषि वैज्ञानिकों व ग्रामीण सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण में तेजी लायी जायेगी ।

चीनी कृषि मंत्रालय के ग्रामीण आर्थिक अनुसंधान केंद्र के उद्योग व तकनीक विभाग के प्रधान चाम चाउ शिन ने कहा कि इस नम्बर एक दस्तावेज में कृषि उत्पादन के विज्ञान पर निर्भर रहने और कृषि विज्ञान के उत्पादन की सेवा करने की मांग स्पष्ट हो गयी है , विश्वास है कि राज्य कृषि विज्ञान के विकास के लिये सिलसिलेवार महत्वपूर्ण नीतियां व कदम सार्वजनिक कर देगा । 

चालू वर्ष के नम्बर एक दस्तावेज के कार्यांवयन से मुझे लगता है कि हमारा देश कृषि विज्ञान में बड़ी हद तक पूंजी बढा देगा और कृषि वैज्ञानिक स्तर को उन्नत करेगा । यह हमारे कृषि प्रधान देश और अंतर्राष्ट्रीय जगत में हमारी कृषि प्रतिस्पर्द्धा शक्तियों को बढाने के लिये महत्वपूर्ण है ।

पता चला है कि 2011 में चीनी अनाजों की कुल पैदावार पांच खरब 71 अरब से ज्यादा किलोग्राम तक पहुंच गयी , जो पिछले आधी सदी में पहली बार लगातार 8 सालों तक वृद्धि बनी हुई है । श्री चांग चाउ शिन ने कहा कि नम्बर एक दस्तावेज के सही मार्गदर्शन में चालू वर्ष अनाजों के उत्पादन में वृद्धि बनी रहेगी , बशर्ते कि गम्भीर प्राकृतिक विपत्ति पैदा न हो ।

विशेषज्ञों का कहना है कि नयी सदी में लगातार नौ सालों तक कृषि , गांवों व किसानों के बारे में जारी केंद्रीय सरकार के नम्बर एक दस्तावेज के माध्यम से चीन में समुचित कृषि रणनीतिक विन्यास किया जा रहा है । यानी उदार कृषि नीतियों को मूर्त रुप देकर जल संरक्षण निर्माण व वैज्ञानिक आविष्कार को महत्व दिया जायेगा और प्राकृतिक संकटों से कृषि उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जायेगा , ताकि आम तौर पर चीनी कृषि उत्पादनों की आपूर्ति को सुनिश्चित बनाया जा सके ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040