अफगानिस्तान स्थित चीनी राजदूत श्यु फेइ हुंग ने 31 जनवरी को नव-निर्वाचित संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अफगान मामलों के विशेष प्रतिनिधि, अफगानिस्तान स्थित संयुक्त राष्ट्र सहायता दल के अधिकारी जॉन क्यूबिस से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति, अफगानिस्तान की सुरक्षा जिम्मेदारी के हस्तांतरण और शांतिपूर्ण पुनर्निर्माण प्रक्रिया, चीन और संयुक्त राष्ट्र सहायता दल के सहयोग संबंध आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
क्यूबिस ने कहा कि चीन अफगानिस्तान का सबसे बड़ा पड़ोसी देश है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य देश भी है। अफगानिस्तान से जुड़े सवालों पर चीन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और अफगानिस्तान के शांतिपूर्ण पुनर्निर्माण में सकारात्मक योगदान करता है।
श्यु फेइ हुंग ने कहा कि अफगानिस्तान की शांतिपूर्ण पुनर्निर्माण प्रक्रिया बढ़ाने में चीन संयुक्त राष्ट्र संघ की कोशिश की प्रशंसा करता है। चीन को आशा है कि अफगानिस्तान स्थित संयुक्त राष्ट्र सहायता दल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा के प्राधिकरण के आधार पर स्वतंत्र निष्पक्ष वस्तुगत रुख अपनाते हुए अफगानिस्तान से संबंधित मामलों में समन्वय की भूमिका निभाता रहेगा। चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अफगानिस्तान स्थित संयुक्त राष्ट्र सहायता दल के साथ अफगानिस्तान की शांति, स्थिरता व विकास के लिए नया योगदान करने को तैयार है।
(मीनू)