Web  hindi.cri.cn
नव वर्ष पर सीआरआई के महानिदेशक का बधाई-संदेश
2012-01-01 15:46:24

2012 की शुरुआत पर सीआरआई के महानिदेशक वांग कंग-न्यान ने अपनी संस्था के सभी कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों की ओर से रेडियो व सीआरआई आँनलाइन के जरिए आप सब को शुभकामना दी है।अभी बीते 2011 में सीआरआई ने अपना 70वां जन्मदिवस मनाया।महानिदेशक वांग कंग-न्यान ने नववर्ष पर अपने बधाई-संदेश में सीआरआई के विकास के इतिहास के साथ भावी विकास के लक्ष्य की भी जानकारी दी।उन का कहना है,

`प्रिय दोस्तो, समय का कदम वर्ष 2012 की दहलीज पर बढने वाला है।इस अवसर पर मैं सीआरआई के सभी कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों की ओर से आप सब को हार्दिक शुभकामना और बधाई देता हूं।नव वर्ष मुबारक हो।नववर्ष में आप और आप का परिवार सुखी और स्वस्थ रहे।`

कुछ समय पूर्व सीआरआई ने अपनी स्थापना की 70वीं वर्षगाँठ मनाई।हमारे 20 विशेष श्रोताओं समेत बहुत से देशी व विदेशी मेहमानों ने पेइचिंग में इकट्ठा होकर इस की खुशियों को साझा किया और हमें जन्मदिन की शुभकामना व उत्साहपूर्ण प्रेरणा दी।जोर्डन के श्रोता जियाद असम अजिलि ने कहा कि सीआरआई ने 70 सालों का सफर तय किया है।मुड़कर इस सफर को देखा मानो हम ने चीन लोक गणराज्य का इतिहास पढा हो।सीआरआई वास्तविक कवरेज के सिद्धांत का पालन करते हुए अपनी रिपोर्टों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व विभिन्न रायों का सम्मान करता रहा है।तथ्यों से सिद्ध है कि सीआरआई ने चीन की वस्तुस्थिति को साफ़ तौर पर पेश किया है और मल्टीमीडिया व बहुभाषी प्रसारण से चीनी जनता और दूसरे देशो की जनता के बीच आदान-प्रदान का एक स्थाई सेतु बनाया है।

महानिदेशक वांग कंग-न्यान ने अपने बधाई-संदेश में कहा कि व्यापक श्रोताओं के समर्थन से ही सीआरआई को आगे बढने की बड़ी शक्ति मिली है।सीआरआई ने जो विकास किया है,वह विभिन्न देशों के व्यापक श्रोताओं के समर्थन से अलग नहीं है।इस के लिए यहां मैं आप सब का हार्दिक धन्यवाद करता हूं।

2011 में विश्व अर्थतंत्र के धीमे रहने की पृष्ठभूमि में भी चीनी अर्थतंत्र स्वस्थ विकास की दिशा में चला।अंतर्राष्ट्रीय मंच पर चीन ने एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी सकारात्मक छवि दिखायी और सीआरआई ने अपने तमाम प्रसारण में जिम्मेदार रवैया अपनाया है।सीआरआई के कार्यालय-भवन की दीवार पर `चीन का रुख,दुनिया की नजर,मानव का विचार `ये शब्द ध्यानाकर्षक हैं।हां,यह सीआरआई के प्रसारण-कार्य का सिद्धांत है।

पिछले साल सीआरआई ने नए आधुनिक मीडिया में परिवर्तित होने की कोशिश में नई कामयाबियां हासिल की है।जैसे विदेशों में नई शाखाएं खोलने के साथ-साथ सीआइबीएन यानी चाइना इंटरनेशनल ब्रोडकस्टिंग नेटवर्क भी स्थापित किया गया।यह इस बात का प्रतीक है कि 70 वर्षीय सीआरआई नए आधुनिक मीडिया के परिवेश में पूरी तरह से दाखिल हो गया है।इस नेटवर्क पर आप आँनलाइन वीडियो की सेवा ले सकते हैं।एक नई खुशखबरी है कि सीआरआई ने अभी इटली के रोम शहर में भी अपना रेडियो चैनल खोला है,जो विदेशों में सीआरआई का 70वां रेडियो चैलन है।

वर्तमान काल में सीआरआई रोजाना 61 भाषाओं में दुनिया को कुलमिलाकर लगभग 3000 घटों के कार्यक्रम प्रसारित करता है।विदेशों में 70 रेडियो चैनलों के अलावा सीआरआई के 24 कार्यक्रम बनने वाले कक्ष,40 संवाददाता-कार्यालय,15 कंफ्यूशियस शिक्षालय और 4112 श्रोता क्लब भी होते हैं।2011 में हमें विदेशी श्रोताओं से 32 लाख 30 हजार पत्र मिले हैं।

अतीत की याद पर हमें गौरवान्वित महसूस हुआ है और भविष्य को देखते हुए हम पूरी तरह आशान्वित हैं।नए साल में भी सीआरआई बहुतत्व वाली संस्कृतियों के बीच बराबरी से बातचीत,सामंजस्य से सहजीवन और आम समृद्धि को बढाने की कोशिश करेगा,सूचनाओं को प्रसारित करने की क्षमता एवं सेवा करने के स्तर को उन्नत करने के लिए मेहतन करेगा,ताकि और अधिक विदेशी दोस्तों को चीन की और अधिक जानकारी मिल सके।

महानिदेशक वांग कंग-न्यैन ने अपने बधाई संदेश के अंत में कहा,` प्रिय दोस्तो,हमारी ओर से नववर्ष मुबारक स्वीकार कीजिए।हम हाथ में हाथ मिलाकर सुन्दर भविष्य बनाए। धन्यवाद।`

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040