Web  hindi.cri.cn
अंतरिक्ष मामले पर चीन का श्वेत पत्र
2011-12-29 17:36:56

29 दिसम्बर को वर्ष 2011 में चीन का अंतरिक्ष कार्य शीर्षक पर चीन सरकार का श्वेत पत्र जारी हुआ, जिसमें कहा गया है कि चीन अपने राष्ट्रीय रणनीतिक लक्ष्य के मुताबिक स्वतंत्र सृजन के साथ खुले सहयोग बढ़ाते हुए अंतरिक्ष कार्य को और बखूबी अंजाम देगा तथा अन्तरराष्ट्रीय समाज के साथ शांति युक्त स्वच्छ बाह्य अंतरिक्ष की रक्षा करेगा तथा मानव जाति के अमनचैन व विकास के लिए और बड़ा योगदान करेगा।

वर्ष 2011 में चीन का अंतरिक्ष कार्य शीर्षक चीन सरकार के श्वेत पत्र में अंतरिक्ष कार्य में चीन के उद्देश्य व सिद्धांत, सन् 2006 से लेकर अब तक चीन की प्रगति, आने वाले पांच सालों के लिए चीन के मुख्य कार्य, विकास की नीति व उपाय तथा अन्तरराष्ट्रीय आदान-प्रदान व सहयोग आदि छह विषय शामिल है।

श्वेत पत्र पर 29 दिसम्बर को पेइचिंग में आयोजित राज्य परिषद की न्यूज ब्रिफींग में चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष ब्यूरो के प्रेस प्रवक्ता चांग वी ने कहा कि आम तौर पर कहा जाए, तो चीन का अंतरिक्ष तकनीक स्तर बहुत अधिक उन्नत हो गया है, आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में अंतरिक्ष तकनीकों के प्रयोग में उल्लेखनीय कामयाबियां हासिल हुई हैं और अंतरिक्ष विज्ञान में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। अंतरिक्ष कार्य के विकास से चीन के कुछ नवोदित रणनीतिक उद्योगों में तरक्की हुई है। श्री चांग वी ने कहाः

चीन में अंतरिक्ष कार्य के तेज विकास के फलस्वरूप देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिक अनुसंधान व विकास, निर्माण, व्यवहारिक प्रयोग के स्तर में बड़ी उन्नति हुई है, इससे सूचना प्रौद्योगिकी, माइक्रो इलेक्ट्रोनिक्स और नयी सामग्रियों के विकास में नयी नयी तकनीकों के ईजाद हुए व औद्योगिकीकरण को प्रेरणा मिली है।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन सरकार अंतरिक्ष कार्य को हमेशा देश की समग्र विकास रणनीति का एक अहम भाग मानती है और शांति के उद्देश्य से अंतरिक्ष में अन्वेक्षण, खोज, विकास तथा प्रयोग पर कायम रहती है। श्वेत पत्र के मुताबिक 2006 से चीन के अंतरिक्ष कार्य का तेज विकास हुआ और समानव अंतरिक्ष उड़ान, चंद्र के सर्वेक्षण आदि अहम विज्ञान व तकनीक में भारी प्रगति प्राप्त हुई है।

सन् 2006 से लेकर अब तक चीन के छांगजङ नामक वाहक राकेटों से 67 प्रक्षेपणों में 79 अंतरिक्ष यानों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किए गए हैं, शनचो नम्बर सात समानव अंतरिक्ष यान की उड़ान के दौरान प्रथम बार अंतरिक्ष यात्री ने यान से बाहर आकर काम किया था, थ्येनकुंग नम्बर एक और शनचो नम्बर आठ यानों की सफल डॉकिंग हुई है, छांगअर नम्बर एक चंद्र-यान ने चंद्रमा की सफलतापूर्वक परिक्रमा की थी और पेइतो सैटलाइट पोजीशनिंग सिस्टम की सेवा शुरू हो गयी है।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि 2006 के बाद चीन ने विभिन्न रूपों में अन्तरराष्ट्रीय आदान प्रदान और सहयोग चलाया है और बहुत से देशों, अंतरिक्ष संस्थाओं और अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के साथ शांति के उद्देश्य में बाह्य अंतरिक्ष के प्रयोग के बारे में सहयोग समझौतों या ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं और बहुत से अन्तरराष्ट्रीय कार्यवाहियों में भाग लिया है। चीन ने उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों के प्रदान के जरिए पाकिस्तान व वेनेजुएला में आई बाढ़ तथा बोलिविया, ओस्ट्रेलिया के अग्नि कांड एवं हैती, चेली और जापान में आए भूकंप के बाद बचाव व राहत कार्य में मदद दी है। 2006 के बाद चीन ने नाइगिरिया, बैइरूस, इंडोनिशिया और लाओस आदि देशों को दूर संचार उपग्रह निर्यात अनुबंधन किए और यूरोपीय संचार उपग्रह कंपनी के डब्ल्यु 3 सी उपग्रह को वाणिज्यक प्रक्षेपण की सेवा दी है।

श्री चांग वी ने कहा कि चीन विभिन्न देशों, खासकर विकासमान देशों को अच्छे उत्पाद व सेवा प्रदान करने को तैयार है।

पिछले पांच दशकों के विकास के बाद अंतरिक्ष क्षेत्र में चीन की शक्ति व कार्यक्षमता काफी उन्नत हो गयी है, चीन के अंतरिक्ष उत्पाद व तकनीकें परिपक्व हुई हैं, उन की उच्च विश्वसनियता और अच्छी क्वालिटी है। हम शांतिपूर्ण प्रयोग व आपसी लाभ की शर्त पर ज्यादा देशों व क्षेत्रों, खासकर विकासशील देशों को उत्पाद व सेवा प्रदान करना चाहते हैं।

2011 के साल में चीन के अंतरिक्ष कार्य में शानदार उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं, बीते साल में चीन ने कुल 19 प्रक्षेपण किए है, जो अब तक एक ही साल में चीन के द्वारा किए गए सब से प्रक्षेपण है। इसी साल में थ्येनकुंग एक व शनचो आठ की सफल डॉकिंग हुई, इसी साल में पेइतो सैटलाइट पोजीशनिंग सिस्टम ने चीन और पड़ोसी क्षेत्रों को पोजीशनिंग व टाइम सर्विस मुहैया करना शुरू किया।

भावी पांच सालों में चीन अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी शक्ति को और उन्नत करेगा, मुख्यतः अंतरिक्ष में अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण करेगा और समानव यान की उड़ान व चंद्रसर्वेक्षण के अनेक अहम अनुसंधान करेगा। श्री चांग ने कहा कि चीन अन्तरराष्ट्रीय समाज के साथ मिलकर शांतिपूर्ण व स्वच्छ बाह्य अंतरिक्ष की रक्षा करने में समान कोशिश करेगा और मानव जाति के शांति व विकास के लिए और बड़ा योगदान करेगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040