Web  hindi.cri.cn
चीन की पेईतो सैटलाइट पोजिशनिंग सिस्टम की सेवा शुरू
2011-12-27 16:39:53

चीन की पेईतो सैटलाइट पोजिशनिंग सिस्टम ने 27 दिसम्बर से चीन और उस के आसपास के क्षेत्रों को निरंतर नेविगेशन व पोजिशनिंग सेवा व टाइम सर्विस देना शुरू किया। इसतरह अगले साल के अंत से पहले चीनी पेईतो सैटलाइट पोजिशनिंग सिस्टम का निर्माण पूरा होने के बाद यह सिस्टम औपचारिक तौर पर सेवा प्रदान करना आरंभ करेगी।

पेईतो सैटलाइट पोजिशनिंग सिस्टम चीन की स्वनिर्मित और स्वनियंत्रित ऐसी ग्लोबल सैटलाइट नेविगेशन व्यवस्था है जो विश्व की अन्य सैटलाइट नेविगेशन सिस्टमों के साथ मिल कर काम कर सकती है। चीन की यह पोजिशनिंग सिस्टम विश्व भर के विभिन्न ग्राहकों को दिनरात उच्च, सूक्ष्म और विश्वसनीय पोजीशनिंग, नेविगेशन तथा टाइमिंग की सेवा प्रदान कर सकती है और मैसेज कंम्युनिकेशन की सेवा कर सकती है।

वर्ष 2000 में प्रायोगी पेईतो सैटलाइट नेविगेशन सिस्टम का विकास किये जाने के बाद चीन ने पेईतो सैटलाइट पोजिशनिंग सिस्टम का देश के आर्थिक व सामाजिक कामों में प्रायोगी उपयोग करना शुरू किया, अब तक इस सिस्टम का प्रयोग देश के यातायात व परिवहन, दूर संचार, बिजली, वित्त, मौसम, समुद्र तथा जल विज्ञान आदि विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक तौर पर किया जा रहा है। 27 दिसम्बर को आयोजिक न्यूज ब्रिफिंग में पेईतो सैटलाइट पोजिशनिंग सिस्टम के प्रेस प्रवक्ता, चीनी सैटलाइट नेविगेशन सिस्टम के प्रबंध कार्यालय के प्रधान य्येन छङछी ने उदाहरण के साथ जानकारी देते हुए कहाः

चीनी यातायात-परिवहन मंत्रालय काम में लगे वाहनों पर कंट्रोल व निगरानी और सेवा देने की परियोजना चला रहा है, इससे यात्री बसों, पर्यटन बसों तथा खतरनाक चीजों को ले जाने वाली गाड़ियों पर निगरानी व नियंत्रण की सेवा बढ़ायी जा सकती है और यातायात व परिवहन के दौरान दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। चीनी मौसम ब्यूरो भी पेईतो सैटलाइट पोजीशनिंग सिस्टम के द्वारा प्रदत्त वायु, समुद्र और आकाश की भविष्यवाणी का लाभ उठाकर देश की मौसम पूर्वचैतावनी की शक्ति उन्नत कर रहा है और प्राकृतिक विपत्तियों से बचाने में अपनी क्षमता बढ़ा दे रहा है।

वर्तमान दुनिया में कुल चार ग्लोबल सैटलाइट नेविगेशन सिस्टमें काम कर रही हैं जिन में अमेरिका की जीपीएस, रूस की गलोनैस, यूरोप की निर्माणधीन गैलिलेयो पोजिशनिंग सिस्टम और चीन की पेईतो पोजिशनिंग सिस्टम शामिल हैं। अन्य तीन सिस्टमों की तुलना में चीन की पेईतो सिस्टम में मैसेज और नेविगेशन की मिश्रित सेवा अपनी विशेषता वाली व्यवस्था है। प्रेस प्रवक्ता ने कहाः

आम तौर पर अन्य तीन सिस्टमों से ग्राहकों को केवल अमूक वक्त पर आप के स्थान को बताने की सेवा मिलती है, लेकिन चीन की पेईतो सिस्टम के जरिए आप को न केवल किसी समय पर अपना स्थान मालूम हो सकता है, बल्कि आप अपना स्थान को मैसेज के माध्यम से प्रेषित भी कर सकते हैं। जिससे मैसेज मिलने वाले को आप की सही हालत पता चल सकती है। यह चीन की पेइतो सिस्टम की विशेष सेवा है जो दूसरी पोजिशनिंग सिस्टमों में नहीं मिलती।

प्रेस प्रवक्ता य्येन ने कहा कि चीन ने समूची दुनिया को सेवा देने के उद्देश्य में पेइतो सैटलाइट पोजिशनिंग सिस्टम का विकास किया है, इसके लिए चीन ने विश्व की अन्य सैटलाइट नेविगेशन सिस्टमों के साथ काम मिलाने की कोशिश की है और अन्तरराष्ट्रीय आदान प्रदान व सहयोग बढ़ाने का प्रयास किया है। चीन की उम्मीद है कि अन्तरराष्ट्रीय सहयोग से विश्व के सभी ग्राहकों को विश्वसनीय व सटीक पोजीशनिंग व टाइम सर्विस मुहैया की जाएगी। प्रेस पवक्ता य्येन ने कहाः

चीन इंटरनेशनल टेलीकंम्युनिकेशनस् युनियन के समानता, न्याययुक्ति, किफायती व कारगरता के उसूल पर पेइतो सिस्टम और विश्व की अन्य सैटलाइट नेविगेशन सिस्टमों के बीच आवृत्तियों के समायोजन व संगति को बढ़ाने में सक्रिय रहा है। वर्ष 2010 से चीन ने पेइचिंग और शांगहाई में विश्व के उन्मुखी चीनी सैटलाइट नेविगेशन सिस्टम के बारे में वार्षिक अकादमिक सम्मेलन का आयोजन किया जिसने विश्व सैटलाइट नेविगेशन सिस्टमों के सदस्य देशों के संगठनों को आदान-प्रदान का मंच प्रदान किया है और अन्तरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा दिया है। चीन सारी दुनिया को सेवा देने की अपेक्षा करता है।

सूत्रों के अनुसार 2012 में चीन पेइतो सिस्टम के तहत और छह उपग्रह छोड़ेगा और सिस्टम की सेवा बढ़ाकर एशिया प्रशांत क्षेत्र के अधिकांश भागों को अपनी सेवा में शामिल करने की शक्ति बनाएगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040