Web  hindi.cri.cn
चीन के आर्थिक विकास में स्थिरता के साथ प्रगति की नीति
2011-12-26 16:35:22

हाल में आयोजित चीनी केन्द्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन में वर्ष 2012 के लिए आर्थिक विकास की आम दिशा निर्धारित हुई है, जिस के मुताबित अगले साल में आर्थिक वृद्धि की गति स्थिर बनायी जाएगी और नयी प्रगति पाने की कोशिश की जाएगी। अखिरकार नए साल में चीन की अर्थव्यवस्था के सामने कौन कौन से मौके और चुनौतियां आयेंगी और चीनी कारोबार कौन से विकल्प लेंगे। इस के बारे में विचार विमर्श केलिए 25 दिसम्बर को पेइचिंग में सरकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों का तीसरा आर्थिक अवलोकन मंच हुआ है।

चीनी केन्द्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन के बाद स्थिरता के साथ प्रगति पाना विभिन्न स्तरीय सरकारों और विद्वानों में एक बहुचर्चित शब्दांश बना है, इस का मतलब है कि अगले साल के आर्थिक कार्य में स्थिर विकास के साथ प्रगति पाने की नीति लागू होगी। तीसरे चीनी आर्थिक अवलोकन मंच में इस विषय पर विशेषज्ञों और अधिकारियों में खूब चर्चा हुई। चीनी राज्य परिषद के विकास अनुसंधान केन्द्र के डायरेक्टर ली वी ने अपनी बयान में कहा है कि चीन के भावी आर्थिक विकास में दो बुनियादी दीर्घकालीन रूझान निश्चित हो गए हैः

एक, आर्थिक वृद्धि की दर 9 प्रतिशत या इससे नीची होगी, जो पहले के दो अंकों की दर से कम हो। दो, चीजों के दामों पर अन्दरुनी व बाहरी दबाव के कारण महंगाई लम्बे समय तक होगी।

श्री ली वी का विचार है कि आर्थिक वृद्धि में गति धीमी आने तथा महंगाई से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए मूल रास्ता आर्थिक विकास के तौर तरीकों को बदलना है। इसलिए केन्द्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन में स्थिरता के साथ प्रगति पाने का निर्देशन निर्धारित हुआ है। लेकिन परिवर्तनशील विश्व आर्थिक स्थिति में इस बुनियादी निर्देशन को सही समझना और उस पर उचित लागू करना बहुत जरूरी है।

चीनी केन्द्रीय वित्तीय व आर्थिक नेतृत्व दल के उप प्रधान यांग वीमिन ने स्थिरता के साथ प्रगति पाने वाले निर्देशन का विश्लेषण करते हुए कहा, स्थिरता का अर्थ है कि चीन में समग्र आर्थिक नीति को स्थिर बनाए रखने के साथ साथ आर्थिक विकास को तेज व स्थिर गति में बरकरार किया जाए और चीजों के दामों को खास उतार-चढ़ाव से बचाया जाए तथा सामाजिक स्थिरता बनाए रखी जाए। प्रगति का अर्थ है कि रणनीतिक मौके का लाभ उठाकर आर्थिक विकास के तौर तरीकों को बदलने में नयी प्रगति प्राप्त हो और जनजीवन के सुधार में नयी उपलब्धियां हासिल हो।

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की वित्तीय कार्य कमेटी के उपाध्यक्ष वु श्योलिंग ने कहा कि 2012 में चीन की आर्थिक वृद्धि की गति जरूर धीमी होगी। ऐसी स्थिति में केवल सुधार कार्य को गहराई में लाने से स्थिरता के साथ प्रगति प्राप्त हो सकेगी।

चीन में आर्थिक वृद्धि की गति धीमी होने के सवाल पर राज्य परिषद के विकास अनुसंधान केन्द्र के उप प्रधान ल्यू शिचिन ने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि की गति ऊंची होने से नीची आना कोई नकारात्मक मामला नहीं है, हमें चीन की आर्थिक स्थिति पर आशावान रूख अपनाना चाहिए। उन का कहना हैः

यदि चीन की आर्थिक वृद्धि की गति अब की 10 प्रतिशत से घट कर 6 या 7 पर आए, तो भी इस के लिए तीन पांच साल की जरूरत है। 6-7 प्रतिशत पर चीन की आर्थिक वृद्धि दस बीस सालों तक बनी रह सकती है, इस लम्बी अवधि में चीन संभवतः ऊंची आय वाले समाज में आ जाएगा, अगर ऐसा हुआ हो, तो चीन के लिए एक बड़ी सफलता होगी।

यदि उपरोक्त अनुमान के अनुसार चीन की आर्थिक वृद्धि मध्य दर्जे की गति पर आएगी, तो चीनी कारोबार किस तरह अपनी प्रतिस्पर्धा शक्ति बढ़ा देंगे। इस सवाल को लेकर श्री ल्यू शिचिन ने कहा कि अब हमारा ध्यान वर्तमान औद्योगिक स्तर की उन्नति पर देना चाहिए। उन्होंने कहाः

औद्योगिक स्तर की उन्नति के लिए हमें देश के प्रमुख उद्योगों पर ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए। चीनी कारोबारों को अपनी प्रतिस्पर्धा बढ़ानी चाहिए और ज्यादातर काम वर्तमान कारोबारों, खासकर पारंपरिक उद्योगों पर किया जाना चाहिए। विशेषकर निर्माण उद्योग और मझोले व छोटे कारोबारों का स्तर उन्नत किया जाना चाहिए। इस के अलावा देश के प्रमुख उद्योगों की स्तर उन्नति पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

श्री ल्यू शिचिन ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से एक अहम सबक यह प्राप्त हुई है कि आर्थिक विकास को ठोस अर्थव्यवस्था खासकर निर्माण अर्थव्यवस्था से नहीं अलग होने दिया जाना चाहिए। अमेरिका और यूरोप इसलिए अभी तक आर्थिक मंदी से नहीं मुक्त हो पाये, क्योंकि उन की अर्थव्यवस्था में नयी प्रगति का कोई आयाम नहीं रहा, चीन इस से अवश्य शिक्षा लेगा और अपने प्रतिस्पर्धाशील निर्माण उद्योगों को विकसित करने की कोशिश करेगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040