Web  hindi.cri.cn
विपत्ति के बाद पुनर्निर्माण
2011-12-23 17:04:07

दोस्तो , 2011 का सिंहावलोकन करते हुए विपत्ति के बाद पुनर्निर्माण एक ऐसी चर्चा है , जिस से कतराया नहीं जा सकता । स्छवान प्रांत के वन छ्वान में हुए भूकम्प को तीन साल हो गये हैं । कानसू प्रांत के छूचओ में हुए भूकम्प को एक साल हुआ है , पुनर्निर्माण कार्य अभी जोरों पर है , स्थानीय जनता खुशहाल भविष्य पर आशवस्त है । 

तीन साल पहले वन छ्वान में हुए तगड़े भूकम्प से सछ्वान प्रांत में 87 हजार लोग मारे गये हैं या लापता हुए हैं और लाखों लोग बेघरबार हो गये हैं । पर भूकम्प के पिछले तीन सालों में पुनर्निमाण कार्य सुचारु रुप से पूरा हो गया है , जिस से हर भूकम्प ग्रस्त परिवार को रहने को मकान और रोजगार मिला है , साथ ही हरेक व्यक्ति को सामाजिक गारंटी भी प्राप्त हुई है , सुविधापूर्ण आधारभूत संस्थापनों के निर्माण से स्थानीय आर्थिक विकास तेज हुआ है और पारिस्थितिकि स्थिति में बदलाव आया है । चीन सरकार ने संकट ग्रस्त जनता और समूची चीनी जनता को गम्भीर वचन दिया है । इस के बाद सरकार ने भूकम्प क्षेत्र के विशाल पुनर्निर्माण में 8 खरब 85 अरब य्वान की धनराशि जुटा कर 37 शहरों व कस्बों , करीब तीन हजार स्कूलों और चार हजार पांच सौ किलोमीटर लम्बे राज मार्गों को स्थापित किया ।

तीन साल के बाद नव निर्मित सछ्वान के लिन फान और पेहछ्वान आवास सुव्यवस्थित रुप से हरे भरे पर्वतों के बगल में खड़े हुए हैं । उत्तर सछ्वान प्रांत चीना छांग जातीय कस्बा , माओ कांऊटी का मूथो गांव और चित्रण से प्रसिद्ध चिनचू गांव दर्शनीय क्षेत्रीय सूरतों और जातीय विशेषताओं से युक्त हैं । नवनिर्मात गावों के बंदोबस्त और आवासों की नयी डिजाइन से नये समाजवादी गांवों की सुंदर छवि अभिव्यक्त हुई है । वैज्ञानिक पुनर्निर्माण के जरिये भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में आधारभूत संस्थापनों और सार्वजनिक सेवा सरंजामों का छलांग से विकास हो गया है । पुनर्निर्मित तीन हजार से ज्यादा स्कूल और एक हजार तीन सौ से ज्यादा अस्पताल 8 दर्जे वाले भूकम्प का मुकाबला करने में सक्षम है , ये तमाम निर्माण देखने में शानदार ही नहीं , आधुनिक साज सामानों से सुसज्जित भी हैं । तू च्यांग य्येन से इंग श्यू की ओर पहुंचने वाला सुपर हाईवे भूकम्प के एक साल बाद प्रयोग में लाया गया है , भूकम्प के बाद छंगतु से लान चओ , छंगतू से क्वेयांग , छंगतू से खुनमिंग और छंगतू से शी आन की ओर जाने वाली रेल लाइनों का निर्माण जोरों पर है ।

हमारे संवाददाता पुनर्निर्मित खूब सूरत इंग श्यू कस्बे के दौरे पर गये । इस कांऊटी के प्रधान चांग थुंग रुंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि पुनर्निर्मित इंग श्यू कस्बे का रकबा 1.04 वर्गकिलोमीटर बड़ा है , पर इस के निर्माण में कुल एक अरब तीस करोड़ 53 लाख य्वान की धनराशि लगायी । प्रधान चांग ने कहा संकट ग्रस्त क्षेत्र को एक खूब सूरत क्षेत्र का रुप देने के लिये पक्के सुरक्षित आवासों का निर्माण करना अत्यावश्यक है , साथ ही संकट ग्रस्त स्थानीय लोगों में विश्वास स्थापित करना भी निहायत जरूरी है । भूकम्प के बाद बहुत ज्यादा जमीन लुप्त हुई है , स्थानीय लोगों का जीविका एक वास्तविक कठिन मामला बन गया है । ऐसी हालत में स्थानीय सरकार ने स्थानीय वासियों को परम्परागत उत्पादन से आधुनिक सेवा व्यवसाय करने देने की कोशिश की , मसलन उन्हें पर्यटन कार्य , उच्च मूल्य वाले फूल पौधे और पशुपालन धंधे लगाने के लिये प्रोत्साहन दी गयी है , ताकि वे अपने आने वाले जीवन पर आशाप्रद हो सके ।

वनछ्वान भूकम्प से पहले पेहछ्वान कांऊटी का इंगश्यू कस्बा अज्ञात था , पर आज वह चर्चित पर्यटन गंतव्य स्थल बन गया है । संवाददाता ने इस कस्बे में यांग आइ च्युन नामक बुजुर्ग से इंटरव्यू लिया । उन का परिवार अब सरकारी और सामाजिक सहायता से निर्मित तीन मंजिली इमारत में रहता है , इस पूरे मकान के निर्माण में उन्होंने मात्र 20 हजार य्वान का खर्चा किया । अब उन के परिवार में इमारत की पहली मंजिल पर एक छोटी दुकान खोल दी है । इधर दो सालों में अधिकाधिक पर्यटक वन छ्वान के दौरे पर आते हैं , उन्हें इस छोटी दुकान से काफी ज्यादा लाभ भी हुआ है ।

यह दुकान ठीक से चलती है , पर्यटकों की संख्या पहले से भी ज्यादा हो गयी है , कभी कभार एक या दो हजार य्वान का लाभ हुआ है , पर्यटकों की संख्या कम होने से लाभ भी कम होता है , पर पेट भर खाने में कोई दिक्कत नहीं है , हमारा जीवन भूकम्प से पहले काफी बेहतर हो गया है।

8 अगस्त 2010 की सुबह कानसू प्रांत के चओ छू में भारी भूस्खलन हुआ , जिस से 1510 स्थानीय लोगों की मौत हुई और अन्य 255 लोग लापता हुए , 47 हजार स्थानीय लोग भूस्खलन से ग्रस्त हुए । इस के अलावा 60 हजार से अधिक मकान ढह गये । यह नये चीन की स्थापना के बाद हुआ सब से भयंकर भूस्खलन माना जाता है । भूस्खलन के बाद पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरु हो गया है । पिछले एक साल में चओ छू में पुनर्निर्मित 170 परियोजनाओं में 137 परियोजनाएं निर्माणधीन हैं और कुल एक अरब तीस करोड य्वान की धनराशि जुटायी गयी है । चओ छू कांऊटी के मकान निर्माण ब्यूरो के प्रधान हुंग श्याओ ल्यू ने इस का उल्लेख करते हुए कहा संकट ग्रस्त लोगों को शीघ्र ही नये मकानों में रहने देने के लिये नये आवासों का निर्माण जोरों पर है , इस साल के अंत तक आवासों की मुख्य परियोजना पूरी होगी ।

योजनानुसार चालू वर्ष के अंत तक चओ छू शहरी व ग्रामीण वासियों के आवासों व शिक्षा और स्वास्थ्य आदि सार्वजनिक सेवा परियोजनाओं का निर्माण पूरा करेगा । 2012 के अंत से पहले शहरी व ग्रामीण निर्माण , सार्वजनिक सेवाओं , आधारभूत संस्थापनों का पुनर्निर्माण पूरा होगा ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040