Web  hindi.cri.cn
केंद्रीय उपक्रमों की समुद्रपारीय संपत्ति के प्रबंधन में चीन की प्रारम्भिक प्रगति
2011-12-20 17:10:46

दोस्तो , चीनी राज्य परिषद के राजकीय संपत्ति निगरानी व प्रबंधन कमेटी ने 19 दिसम्बर को जारी नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि चालू वर्ष के पहले 11 महीनों में चीन द्वारा विदेशों में लगाये जाने वाले केंद्रीय उपक्रमों की व्यवसायिक आय और कुल लाभ में करीब तीस प्रतिशत का इजाफा हुआ ,जो अंदरुनी मुनाफे से अधिक है , चीनी केंद्रीय उपक्रमों के अंतर्राष्ट्रीकरण संचालन में नयी प्रगति हुई है । चीनी राजकीय संपत्ति निगरानी व प्रबंधन कमेटी के प्रधान वांग युंग ने कहा कि भूमंडलीय आर्थिक वृद्धि रफ्तार में गिरावट आने की स्थिति में केंद्रीय उपक्रमों के लिये यह जरुरी है कि परिवर्तनशील परिस्थितियों और व्यवसायों के अध्ययन पर जोर दिया जाये , नवोदित बाजार खोलने की कोशिश की जाये और समुद्रपारीय संपत्ति की निगरानी और प्रबंधन को मजबूत किया जाये । 

समुद्रपारीय बाजार की खोज इधर सालों में चीनी केंद्रीय उपक्रमों के विकास के प्रमुख विषयों में से एक है । वांग युंग ने केंद्रीय उपक्रमों के जिम्मेदार व्यक्तियों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2011 में चीनी केंद्रीय उपक्रमों की समुद्रपारीय पूंजी निवेश और संपत्ति संचालन में प्रगति हुई है और लाभ काफी ज्यादा बढ़ गया है ।

गत नवम्बर तक हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों समेत देश के बाहर लगे चीनी केंद्रीय समुद्रपारीय उपक्रमों की व्यवसायिक आय 34 खरब य्वान प्राप्त हुई और कुल मुनाफा एक खरब 28 अरब य्वान तक पहुंच गया । केंद्रीय समुद्रपारीय उपक्रमों का लाभ 28 प्रतिशत बढ़ गया है , जबकि अंदरुनी लाभ मात्र 3.6 प्रतिशत अधिक है । संपत्ति के प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने में सफल हुआ है । चीनी केंद्रीय उपक्रमों ने समुद्रपारीय कारोबारों के साथ संयुक्त रुप से समूची प्रतिस्पर्द्धी श्रेष्ठता प्रदर्शित की है , बहुत ज्यादा उपक्रमों ने प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेने के लिये ऊपरी व निचले कारोबारों के साथ सहयोग भी किया है । समुद्रपार में कारोबार लगाने की प्रक्रिया में केंद्रीय उपक्रम अपना सामाजिक दायित्व निभाने में क्रियाशील भी हैं , जिन्हें मेजबान देशों के विभिन्न सामाजिक जगतों की ओर से दाद व मान्यता प्राप्त हुई । बेशक , इसी संदर्भ में कुछ समस्याएं फिर भी मौजूद हैं ।

अन्य एक आंकड़े से जाहिर है कि केंद्रीय उपक्रमों की समुद्ररपारीय परियोजनाओं का नया अनुबंधिक मूल्य करीब दो खरब 80 अरब य्वान हो गया , जो समान अवधि से लगभग एक गुना बढ़ गया । कुछ केंद्रीय उपक्रमों ने क्रय के माध्यम से वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला से जा मिलने का कदम और तेज कर दिया है और अंतर्राष्ट्रीकरण का दर्जा भी बढ़ गया है । इस से पहले विशेषज्ञों का अनुमान है कि केंद्रीय उपक्रमों के समुद्रपारीय संचालन में कमियां मौजूद होने से राजकीय संपत्ति बहाव के खतरे में है । चीनी राजकीय संपत्ति निगरानी व प्रबंधन कमेटी के प्रधान वांग युंग ने कहा कि यह कथनी निराधार है ।

कुछ लोगों का कहना है कि चीनी केंद्रीय उपक्रमों और राजकीय मिल्कियत वाले कारोबारों को समुद्रपारीय पूंजी निवेश में घाटा हुआ है और बेकार हानि हुई है । इसी संदर्भ में बड़ी समस्या मौजूद होने पर भी मुख्य धारा सही है , कुछ कीमतें चुकानी पड़ी हैं , लेकिन इधर सालों में हम ने समुद्रपारीय संपत्ति के प्रबंधन पर जोर दिया है , कुछ केंद्रीय उपक्रमों ने अपनी समुद्रपारीय पूंजी की निगरानी कड़ी कर दी है , जिस से समुद्रपारीय पूंजी निवेश का जोखिम कम कर दिया गया है ।

कुछ विशेषज्ञों का विश्लेषण है कि अगले वर्ष में कुछ यूरोपीय व अमरीकी देशों में चुनाव होगा , अंतर्राष्ट्रीय भू राजनीतिक टक्करों का दर्जा बढेगा , जिस से भूमंडलीय आर्थिक प्रभाव के लिये काफी बड़ी अनिश्चितता पैदा होगी । कुछ यूरोपीय व अमरीकी देशों के राजनीतिज्ञों की दृष्टि से चीनी राजकीय मिल्कियत वाले कारोबारों का समुद्रपारीय विकास राजनीतिक मकसद लिये है , वे इसी प्रकार वाले व्यवसायिक फारमूले के प्रति पक्षपात करते हैं , इस से आगे बढ़कर चीनी राजकीय मिल्कियत वाले कारोबारों के खिलाफ प्रतिबंधित कदम उठाते हैं , इतना ही नहीं , वे देश की सुरक्षा के नाम से चीनी राजकीय मिल्कियत वाले कारोबारों की समुद्रपारीय पूंजी निवेश व विलय पर कड़ी जांच पड़ताल करते है या बारंबार डम्पिंग व सब्सिडी विरोधी जांच कदम उठाते हैं , जिस से चीनी राजकीय मिल्कियत वाले कारोबारों के समुद्रपारीय संचालन पर कुप्रभाव पड़ेगा ।

वांग युंग ने कहा कि परिस्थिति के विश्लेषण पर जोर देने के चलते केंद्रीय उपक्रम देश के अंदरुनी व बाहरी संचालन को गति देंगे ।

चीनी राजकीय संपत्ति निगरानी व प्रबंधन कमेटी के लिये यह जरूरी है कि आर्थिक संचालन व प्रमुख कारोबारों की हालत का नियमित रुप से विश्लेषण किया जाये , केंद्रीय उपक्रमों के साथ समान रुप से परिस्थितियों का विश्लेषण कर सूचनाओं को सूचित किया जाये , बाजारों और वाणिज्य मौके की खोज में तेजी लायी जाये। केंद्रीय उपक्रमों को देश के अंदर या बाहर में चुनौतियों के मुकाबले में स्थानीय राष्ट्रीय या गैर राष्ट्रीय कारोबारों के साथ श्रेष्ठ औद्योगिक श्रृंखला को प्रदर्शित कर उभय जीत प्राप्त करेंगे , इस के साथ ही केंद्रीय उपक्रमों के बीच रणनीतिक सहयोग को महत्व देंगे , जिस से केंद्रीय उपक्रमों के ऊपरी व निचले औद्योगिक कारोबार एक दूसरे का पूरक बनेंगे , ताकि संसाधनों का भरपूर प्रयोग किया जा सके और लागत कम कर लाभ बढाया जाए ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040