Web  hindi.cri.cn
बाहरी चीनी पूंजी निवेश में नयी प्रगति
2011-12-09 16:25:15

दोस्तो , विश्व व्यापार संगठन में चीन की भागीदारी के पिछले सालों में चीनी अर्थतंत्र ने छलांग रुपी विकास किया है , विदेश व्यापार और विदेशी पूंजी के प्रयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के साथ साथ चीनी उपक्रमों ने देश से बाहर निकलने में नया कदम भी बढा दिया है । अधिकाधिक चीनी उपक्रमों ने सीमा पार विलय और अधिग्रहण और विदेशी शेयर बाजारों में प्रवेश जैसे विविधतापूर्ण तौर तरीकों के जरिये विस्तृत किया , जिस से पूंजी निवेश का क्षेत्र व सहयोग का स्तर लगातार बढ़ता गया , अब दुनिया के 170 से अधिक देशों व क्षेत्रों में चीनी पूंजी वाले उपक्रमों ने कारोबार लगा दिये हैं । चीनी वाणिज्य मंत्रालय के बाहरी पूंजी व आर्थिक सहयोग विभाग के वाणिज्य कांसुलर छन लिन ने कहा कि पिछले दस सालों में विदेशों में प्रत्यक्ष चीनी बाहरी पूंजी निवेश में बड़ी प्रगति हुई है , पूंजी निवेश का पैमाना लगातार विस्तृत हो गया है और पूंजी निवेश का क्षेत्र भी कदम ब कदम गहराई में विकसित हुआ है । 

चीनी वाणिज्य मंत्रालय , राष्ट्रीय सांख्यकि ब्यूरो और राष्ट्रीय विदेशी मंद्रा प्रबंध ब्यूरो द्वारा संयुक्त रुप से जारी 2011 वर्षिय चीनी बाहरी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश आंकड़ा विज्ञप्ति से पता चला है कि 2010 के अंत तक कुल चीनी बाहरी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश तीन खरब 17 अरब 20 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंच गया , जिस में 2010 के 68 अरब 81 करोड अमरीकी डालर भी शामिल हैं , इस तरह वह बढ़कर विश्व के पांचवें स्थान पर रहा । चीनी वाणिज्य मंत्रालय के बाहरी पूंजी निवेश व आर्थिक सहयोग विभाग के वाणिज्य कांसुलर छन लिन ने इस का परिचय देते हुए कहा कि 2001 से 2010 के अंत तक चीनी बाहरी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश का तेज विकास बना रहा है । 

हमें विश्व व्यापार संगठन में भाग किये हुए दस साल हो गये हैं , कहा जा सकता है कि विश्व व्यापार संगठन में हिस्सेदारी से हमारा गेट खुला ही नहीं , विदेशी पूंजी भी चीन में प्रविष्ट हुई है । वास्तव में हमारे विचार में सब से बड़ा परिवर्तन यह है कि चीनी पूंजी वाले उपक्रम अपने विकास के लिये देश से वाहर निकलकर विश्व के दूसरे क्षेत्रों में चले गये हैं । तो गत अक्तूबर तक हमारे बाहरी पूंजी निवेश की कुल रकम तीन खरब 63 अरब 40 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंच गयी है , जिस से इधर दस सालों में औसत सालाना वृद्धि 50 प्रतिशत से अधिक है , यह वृद्धि दर काफी तेज है ।

विश्व व्यापार संगठन में हिस्सेदारी के पिछले दस सालों में चीनी बाहरी पूंजी निवेश का दायरा व स्तर निरंतर बढ गया है और बाजार में विविधीकरण की विकास प्रवृति नजर आयी है । 2010 के अंत तक चीन ने 170 से अधिक देशों व क्षेत्रों में कुल 16 हजार अपनी बाहरी प्रत्यक्ष पूंजी वाले उपक्रम स्थापित किये हैं , ये सभी उपक्रम लगभग विभिन्न सामाजिक व आर्थिक क्षेत्रों में फैले हुए हैं ।

इसी बीच विदेशों के साथ आर्थिक सहयोग का व्यावसायिक क्षेत्र क्रमशः मजबूत तकनीकी क्षेत्रों में विस्तृत होकर प्रविष्ट हो गया है , आर्थिक लाभ व सामाजिक मुनाफा भी स्पष्टतः बढ गया है । रिपोर्ट के अनुसार चीनी बाहरी पूंजी वाले उपक्रमों ने करीब 8 लाख स्थानीय कर्मचारियों को रोजगार दिलाया है और प्रति वर्ष में स्थानीय सरकारों को दस अरब अमरीकी डालर से अधिक करों का भुगतान कर दिया है । चीनी बाहरी पूंजी वाले उपक्रम बहुत ज्यादा देशों के आर्थिक पुनरुत्थान और विकास को बढावा दिया है । छन लिन ने कहा  इधर दस सालों में हम ने व्यापार ही नहीं , निर्माण उद्योग , खनिज संसाधन , हल्के टेक्सटाइल उद्योग , खास कर वाहन व मोटर साइकिल उद्योग में देश से बाहर निकलने में भी तेजी लायी है । कहा जा सकता है कि ये सब हमारे देश के श्रेष्ठ उद्योग माने जाते हैं , इधर सालों में उन्हों ने विदेशों में कारोबार लगाकर स्थानीय विकास के लिये अपना समुचित योगदान किया है ।

गत दस वर्ष तेज विकसित चीन के लिये एक चरणीय प्रक्रिया मात्र ही है , हालांकि विकास की गति काफी तेज है , लेकिन चीन की बाहरी पूंजी फिर भी एक प्रारम्भिक दौर में है । चीनी बाहरी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश के पैमाने और परम्परागत बड़े देशों के बीच फिर भी बड़ा अंतर मौजूद है । 2010 में हालांकि चीनी बाहरी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश की रकम तीन खरब अमरीकी डालर से अधिक है , पर वह सिर्फ अमरीका की बाहरी पूंजी का 6.5 प्रतिशत , ब्रिटेन का 18.8 प्रतिशत , फ्रांस का 20.8 और जर्मनी का 22.3 प्रतिशत मात्र ही है । इसलिये हमें उम्मीद है कि भविष्य में चीन के बाहरी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश में और बेहतर उपलब्धियां हासिल की जाएंगी और भूमंडलीय अर्थतंत्र में जबरदस्त जीवनी शक्ति का संचार किया जायेगा ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040