Web  hindi.cri.cn
चीनी तेल व प्राकृतिक गैस के भंडार व उत्पादन में वृद्धि की बड़ी संभावना
2011-11-25 17:08:04

दोस्तो , चीनी राष्ट्रीय भूमि व संसाधन मंत्रालय ने 24 नवम्बर को 2010 वर्षिय राष्ट्रीय तेल व प्राकृतिक गैस की गतिशील मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की , जिस में चीन के तेल व प्राकृतिक गैस संसाधनों के मूल्यांकन का नवीनतम परिणाम पूर्ण रुप से प्रतिबिंब हो गया है । इस मूल्यांकन रिपोर्ट से पता चला है कि आगामी 2030 से पहले चीन के तेल व प्राकृतिक गैस के भंडार व उत्पादन में बड़ी वृद्धि की संभावाना होगी , प्रति वर्ष में एक अरब टन से अधिक तेल भूगर्भीय भंडार का पता लगाया गया है और 20 करोड टन का उत्पादन 20 सालों से अधिक समय तक बना रहेगा , यह चीन के तेल व प्राकृतिक गैस के आयातित दबाव को कम करने के लिये मददगार सिद्ध होगा । 

2010 वर्षिय राष्ट्रीय तेल व प्राकृतिक गैस की गतिशील मूल्यांकन रिपोर्ट से पता चला है कि आगामी 2030 से पहले प्रति वर्ष में प्राकृतिक गैस के 6 खरब घनमीटर का पता लगाया जाता है , प्राकृतिक गैस का सालाना उत्पादन तेजी से बढ़ जाएगा और यह उत्पादन आगामी 2030 तक लगभग तीन खरब घनमीटर तक पहुंचेगा । चीनी राष्ट्रीय भूमि व संसाधन मंत्रालय के भूतत्वीय सर्वेक्षण विभाग के डायरेक्टर फंग ची मिंग ने इस का परिचय देते हुए कहा संक्षेप में देखा जाए , भावी 20 सालों में हमारे देश को तेल व प्राकृतिक गैस का साथ साथ विकास किये जाने का मौका मिलेगा , तेल का उत्पादन स्थिर रुप से बढेगा , जबकि प्राकृतिक गैस के उत्पदन में भी तेज वृद्धि होगी ।

तेल व प्राकृतिक गैस अर्थतंत्र व समाज के अनवरत विकास पर डालने वाला महत्वपूर्ण संसाधन हैं । इधर सालों में चीन का 50 प्रतिशत से ज्यादा तेल विदेशों से आयात पर निर्भर है , तेल व प्राकृतिक गैस भंडार की जांच पड़ताल व मूल्यांकन और घरेलू आपूर्ति की क्षमता की मजबूती चीनी आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिये निहायत जरुरी है । 2003 से 2007 तक चीन में राष्ट्रीय तेल व प्राकृतिक गैस संसाधनों के मूल्याकन का नया दौर चला , जिस से राष्ट्रीय तेल व प्राकृतिक संसाधनों के सर्वेक्षण व खुदाई में तेज विकास रुझान नजर आया । ठीक समय पर परिवर्तन स्थिति के मद्देनजर तेल व प्राकृतिक गैस संसाधनों के भंडार पर तफसील से महारत हासिल करने के लिये चीनी राष्ट्रीय भूमि व संसाधन मंत्रालय ने राष्ट्रीय तेल व प्राकृतिक गैस संसाधन गतिशील मूल्याकन अभियान किया और पहली बार वार्षिक गतिशील मूल्यांकन परिणाम सार्वजनिक किया । फंग ची मिंग ने कहा ठीक समय पर राष्ट्रीय तेल व प्राकृतिक गैस संसाधनों के भंडारण में परिवर्तन को काबू में पाने और प्रमुख बेसिन क्षेत्रों में तेल व प्राकृतिक गैस के सर्वेक्षण की गति को प्रतिबिंब करने के लिये राष्ट्रीय भूमि व संसाधन मंत्रालय ने तेल कम्पनी के साथ पो हाई समद्र खाड़ी , अरडोस , सछ्वान , मोती नदी डेल्टा , दक्षिण पूर्व छूंग और पेहपू खाड़ी इन 6 क्षेत्रों के सर्वेक्षण में भारी प्रगति प्राप्त की और उक्त क्षेत्रों में गतिशील मूल्यांकन का काम व्यवस्थित रुप से पूरा कर लिया ।

2010 वर्षिय राष्ट्रीय तेल व प्राकृतिक गैस संसाधन गतिशील मूल्यांकन से मालूम है कि 2006 से 2010 तक समूचे देश में तेल व प्राकृतिक गैस के सर्वेक्षण में कुल 2 खरब 78 अरब 80 करोड य्वान की पूंजी लगायी गयी है और पांच अरब 70 करोड टन से अधिक तेल भंडार का पता लगाया गया है । 2010 में समूचे देश में कच्चे तेल का उत्पादन 20 करोड़ से अधिक है और प्राकृतिक गैस की खुदाई मात्रा 94 अरब 20 करोड टन तक पहुंच गयी है , जो 2005 से एक गुना बढ गयी है ।

तेल व प्राकृतिक गैस संसाधन भंडारण में वृद्धि से आर्थिक व सामाजिक विकास व संसाधन की गारंटी क्षमता पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव का उल्लेख करते हुए चीनी राष्ट्रीय भूमि व संसाधन मंत्रालय के तेल व प्राकृतिक गैस संसाधन रणनीतिक अनुसंधान केंद्र के उप प्रधान छे छांग पो ने कहा हमारे देश का तेल उत्पादन 20 करोड़ टन तक पहुंच गया है , जो विश्व में चौथे स्थान पर है , लेकिन अब हमारे देश में मांग में काफी तेज वृद्धि की वजह से 55 प्रतिशत की मांग विदेशों से आयात पर निर्भर है । इसलिये तेल के सर्वेक्षण व विकास की गति बढाने के लिये यह जरूरी है कि हमारे देश में तेल का 20 करोड़ टन से अधिक उत्पादन लम्बे समय तक बना रहो । यह हमारे देश में तेल व प्राकृतिक गैस संसाधन पर आयातित दबाव को कम करने के लिये सकारात्मक महत्व रखता है ।

चीनी प्राकृतिक गैस के भंडारण में बृद्धि की चर्चा करते हुए छे छांग पो ने कहा कि इस का विश्व जलवायु सम्मेलन में प्रस्तुत कम कार्बन मांग का सामना करने , वायुमंडलीय पर्यावरण को सुधारने और चीन के ऊर्जा ढांचे को संपूर्ण बनाने के लिये भारी महत्व भी है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040