दोस्तो , चीनी साहित्यिक व कलात्मक संघ की नौवीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा और चीनी लेखक संघ की आठवीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा पेइचिंग में हो रही है । संवाददाता ने उक्त दोनों सभाओं में यह समाचार बटोर लिया है कि इधर सालों में चीनी साहित्यिक व कलात्मक संघ और चीनी लेखक संघ ने सिलसिलेवार जबरदस्त कदम उठाकर नैतिक व प्रतिभापूर्ण , विविधतापूर्ण , युक्तियुक्त ढांचागत और विशाल पैमाने वाला उच्च गुणवान कलात्मक प्रतिभा पांत तैयार कर दिया है । चीनी साहित्यिक व कलात्मक संघ के उपाध्यक्ष थान ची कांग ने कहा कि आगामी पांच सालों में साहित्यिक व कलात्मक प्रतिभा पांत प्रशिक्षित करना जारी रखा जायेगा , साहित्यिक व कलात्मक प्रतिभा पांत को वैज्ञानिक , व्यवस्थित और नियमित रुप दिया जायेगा ।
पिछले पांच सालों में चीनी साहित्यिक व कलात्मक संघ और मातहत संस्थानों ने कुल 140 से अधिक विभिन्न प्रकार वाले प्रशिक्षण कक्षाएं खोलीं और 9 हजार साहित्यिक व कलात्मक व्यक्तियों और प्रबंधकों को प्रशिक्षित कर दिया है ।चीनी लेखक संघ के नये सदस्यों की संख्या कोई दो हजार है , जिन में 45 साल की उम्र से कम नये सदस्यों की संख्या 8 सौ से अधिक शामिल है । लोकप्रिय चीनी लोक कलात्मक रचना परियोजना का महत्वपूर्ण संगठित भाग होने के नाते चीनी लोकप्रिय लोक कलात्मक रचना क्लास ने तीन आयोजन किये हैं , जिन में करीब 50 प्रतिशत हिस्सेदार समूचे चीन के विभिन्न क्षेत्रों और भिन्न भिन्न लोक कलात्मक रचना जगतों में कार्यरत गुणवान लेखक और युवा कलाकार ही हैं । चीनी साहित्यिक व कलात्मक संघ के उपाध्यक्ष थान ची कांग ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि आइंदे साहित्यिक व कलात्मक प्रतिभाओं के प्रशिक्षण पर जोर दिया जाय़ेगा ।
आइंदे चीनी साहित्यिक व कलात्मक संघ प्रौढ व युवा साहित्यकारों व कलाकारों के प्रशिक्षण को प्राथमिकता पर देगा , ताकि उन की मर्यादा भावना , जिम्मेदाराना भावना और मिशन भावना मजबूत हो सके ।
चीनी प्रसिद्ध कलाकार कुंग हान लिन ने कहा कि सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण का अर्थ युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का ज्यादा मौका देना है । चीन में एक लोकोक्ति अब भी लोगों के जुबान पर है कि शिष्य स्कूल में पढ़ते पढ़ते गुरु से भी बढकर हो सकते हैं । युवा कलाकारों को ज्यादा मौका देना चाहिये , ताकि वे विविधतापूर्ण कलात्मक तौर तरीकों और रंगमंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सके ।
आम लोगों में कलात्मक व मनोरंजक प्रोग्राम पेश करना पिछले 6 सालों में चीनी साहित्यिक व कलात्मक संघ द्वारा चलाये जाने वाली लोकप्रिय सांस्कृतिक गतिविधि है , इसी बीच दो हजार कला मंडलियों ने हजारों बार समूचे देशों के विभिन्न क्षेत्रों में लाखों करोड़ों आम लोगों की सेवा में सांस्कृतिक व कलात्मक प्रोग्राम प्रस्तुत किये । मशहूर चीनी संगीतकार श्यू फ्ई तुंग ने कहा कि गुणवान व्यक्तियों के प्रशिक्षण के लिये एक दीर्घकालित तंत्र स्थापित करना आवश्यक है ।
आम लोगों की सेवा में सांस्कृतिक व कलात्मक मनोरंजक कार्यक्रम पेश करना जरूरी तो है , पर हम उन के लिये सांस्कृतिक व कलात्मक कार्यक्रम पेश करते ही नहीं , वहां के कलाकारों को प्रशिक्षित करना भी अत्यावश्यक है । ताकि वे अपने इलाके में अपना सांस्कृतिक प्रभाव बढाने में समर्थ हो सके , इस के लिये एक दीर्घकालिक तंत्र की जरूरत है ।
2010 में चीनी लेखक संघ ने प्रतिभाओं के विकास की मध्यम व दीर्घकालिक योजना निर्धारित की , ताकि दस सालों के प्रसास के जरिये उच्च स्तरीय गुणवान साहित्यकारों की संख्या स्थिर रुप से बढ सके और बुनियादी इकाइयों में कार्यरत लेखक व शौकिया लेखक और बड़ी तादाद में संभावित प्रतिभाएं प्रकाश में आ सके । रिपोर्ट के अनुसार चीनी लेखक संघ युवा लेखकों को महत्वपूर्ण पत्र पत्रिकाओं , मीडिया और नेट आदि संस्थाओं के साथ सम्पर्क रखने का तंत्र कायम करने में संलग्न है , ताकि अधिक युवा लेखकों के लिये विशाल रंगमंच की स्थापना के साथ साथ प्रमुख रचना रचने में युवा लेखकों को और ज्यादा मदद व समर्थन दिया जाए ।
चीनी साहित्यिक व कलात्मक संघ के उपाध्यक्ष थान ची कांग ने कहा कि आगामी पांच सालों में युवा साहित्यकारों व कलाकारों का वैज्ञानिक , व्यवस्थित व नियमित प्रशिक्षण चीनी साहित्यिक व कलात्मक कार्य का जोर होगा ।
चीनी साहित्यिक व कलात्मक संघ द्वारा स्थापित प्रशिक्षण कालेज के जरिये बुनियादी इकाइयों के प्रमुख कलाकारों का प्रशिक्षण किया जायेगा , क्योंकि बुनियादी इकाइयों के लिये स्थानीय सकुशल कलाकार पांत प्रशिक्षित करना हमारी प्रस्तुतियों से कहीं अधिक बेहतर और महत्वपूर्ण है ।