अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने 2 नवंबर को इस्तांबुल में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान को ज्यादा सहायता प्रदान करने की अपील की, जिससे अफगानिस्तान में सुरक्षा मामले का समाधान व आर्थिक विकास हो सके।
करज़ई ने तुर्की के दूसरे सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में अफ़गान मुद्दे पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैठक में उक्त टिप्पणी की। एकदिवसीय बैठक में करीब 20 देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बलों के हटने के बाद अफगानिस्तान में सुरक्षा व विकास आदि मसलों पर चर्चा की।
इसके पहले इस्तांबुल में समाप्त हुए तुर्की, पाकिस्तान व अफगानिस्तान तीन देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की मौत के कारणों की जांच के लिए सहयोग व्यवस्था की स्थापना करने का फैसला किया गया।
(नीलम)