नेपाल में गृह युद्ध की समाप्ति के 5 साल बाद प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने 1 नवंबर को शांतिपूर्ण प्रक्रिया द्वारा कुछ समस्याओं पर समझौता संपन्न किया, जिसमें सशस्त्र बलों के पुनर्गठन, संविधान बनाने और सत्ता का वितरण आदि शामिल हैं।
कई चरणों की गुप्त बैठकों के बाद 1 नवंबर को सत्तारुढ़ पार्टी नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ने कांग्रेस व कम्युनिस्ट पार्टी यूएमएल के साथ समझौता संपन्न किया। वे इसपर सहमत हुए कि 23 नवंबर से पहले संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के 19 हजार सशस्त्र सेना वाले बल का पुनर्गठन पूरा किया जाएगा।
समझौते के मुताबिक संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी 23 नवंबर से पहले से कब्जा जमाए सार्वजनिक या निजी सम्पत्तियों की वापसी पर फैसला करेगी और संविधान बनाने में तेज़ी लाने के लिए उच्च स्तरीय राजनीतिक सलाहकार व्यवस्था स्थापित करेगी, ताकि शीघ्र ही शांतिपूर्ण प्रक्रिया पूरी हो सके।
विश्लेषकों का मानना है कि यह समझौता 2006 में नेपाल में संपन्न सार्वजनिक शांतिपूर्ण समझौते के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बीच प्राप्त सबसे अहम सहमति है, जो एक नई प्रगति है।
(ललिता)