Web  hindi.cri.cn
अफगानिस्तान को सहायता देगा शांगहाई सहयोग संगठन
2011-11-01 18:51:39

शांगहाई सहयोग संगठन अपने के ढांचे के अंतर्गत अफगानिस्तान में पुनःनिर्माण में मदद देने व राष्ट्रीय सुलह प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएगा। चीनी उप विदेश मंत्री छंग क्वो फिंग ने 1 नवंबर को यह बात कही।

उन्होंने चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति का शांगहाई सहयोग संगठन के विकास व सुरक्षा के साथ घनिष्ठ संबंध है। शांगहाई सहयोग संगठन व अफगानिस्तान के बीच सहयोग व्यवस्था मौजूद है। इसलिए इन देशों के प्रधानमंत्रियों की आगामी बैठक में उपस्थित नेता अफगानिस्तान की स्थिति पर विचार-विमर्श करेंगे।

बताया जाता है कि शांगहाई सहयोग संगठन के प्रधानमंत्रियों की बैठक 7 नवंबर को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित होगी। अफगानिस्तान मेहमान के रूप में बैठक में शामिल होगा।

(ललिता)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040