Web  hindi.cri.cn
संबंधित विभाग बिजली की कमी के मुकाबले में क्रियाशील
2011-10-10 17:32:49

दोस्तो , हालांकि समूचे चीन में चालू वर्ष की गर्मियों में कोयले , बिजली , तेल और प्राकृतिक गैस की मांग व सप्लाई में काफी जटिल स्थिति सामने आयी है, पर पिछले तीन महीनों में समुचित कदम उठाकर बिजली की आपूर्ति जैसी अनेक समस्याएं फिर भी सुचारु रुप से हल हो गयी हैं । मौसम आदि तत्वों के मद्देनजर चालू वर्ष की सर्दियों व अगले वर्ष के वसंत मौसम में बिजली की कमी फिर भी बनी रहेगी , चीन के विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित विभाग बिजली की पर्याप्त आपूर्ति के लिये पूरी तरह प्रयासशील रहे हैं ।

चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के आर्थिक परिचालन व समन्वय ब्यूरो के उप प्रधान श्या फू शंग ने हाल ही में मीडिया को बिजली की सप्लाई के बारे सूचित करते हुए गर्मियों में बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने में हुई उपलब्धियों की पुष्टि की है । उन का कहना है विभिन्न क्षेत्रों की आम स्थिति की दृष्टि से देखा जाये , चालू वर्ष की गर्मियों में मांग व आपूर्ति की अत्यंत जटिल स्थिति के सामने विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित विभागों व उपक्रमों ने घनिष्ट रुप से एक दूसरे का साथ दिया है , विविधतापूर्ण कठिनाइयों को दूर कर पर्याप्त आपूर्ति की हरचंद कोशिश की है , साथ ही अयुक्तिसंगत मांग को ठोस रुप से निषेध कर कोयले , बिजली , तेल और प्राकृतिक गैस की मांग व आपूर्ति को समुचित रुप से सुनिश्चित कर दिया है , जिस से जन जीवन व प्रमुख क्षेत्रों में बिजली की आवश्यक आपूर्ति काफी अच्छी तरह पुष्ट हो पायी है और आर्थिक समाज के स्थिर व तेज विकास को जबरदस्त समर्थन उपलब्ध हो गया है ।

विभिन्न क्षेत्रों के समान प्रयासों के जरिये चालू वर्ष की गर्मियों में बिजली की हद से ज्यादा मांग की कठिनता हल तो हो गयी है , पर गम्भीर सूखे व कम वर्षा की वजह से हूनान , क्वांगशी , क्वेचओ और क्वांगतुंग आदि प्रांतों में बिजली की आपूर्ति की कमी फिर भी बनी रही है । खासकर सर्दियों में ऊर्जा की ज्यादा मांग को ध्यान में रखकर मांग व आपूर्ति की स्थिति फिर भी आशाजनक नहीं होगी । राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो के बिजली पावर विभाग के उप डायरेक्टर हाउ व्ई फिंग ने कहा संबंधिक विभागों के अनुमान के अनुसार चालू वर्ष की चौथी तिमाही में बिजली की मांग में पूर्वार्द्ध से थोड़ा बहुत गिरावट आयेगी , लेकिन फिर भी इसी संदर्भ में ऊंचा स्तर बना रहेगा । क्योंकि वर्तमान में प्रमुख पन बिजली घरों में संरक्षित बिजली पैदा करने वाली पानी मात्रा गत वर्ष की समान अवधि से तीस से चालीस प्रतिशत तक कम हो गयी है ,अतः सर्दियों में पन बिजली घरों में बिजली पैदा करने वाली पानी मात्रा की कमी निश्चित हो गयी है । इसलिये चालू वर्ष की सर्दियों व अगले वर्ष वसंत में बिजली की मांग व आपूर्ति की स्थिति आशाप्रद नहीं है , चीन के कुछ क्षेत्रों में भिन्न हद तक बिजली की आपूर्ति का अभाव फिर भी बरकरार रहेगा । खासकर दक्षिण चीन व मध्य चीन में , जहां पन बिजली घर ज्यादा स्थापित हुए हैं , संभवतः बिजली की आपूर्ति की कमी से मांग व आपूर्ति के बीच अंतरविरोध और तीव्र होगा ।

मांग व सप्लाई में उत्पन्न अंतरविरोध को दूर करने के लिये समय से पहले समुचित बंदोबस्त करना आवश्यक है । राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के आर्थिक परिचालन व समन्वय ब्यूरो के उप प्रधान च्या फू शंग ने कहा कि पर्याप्त आपूर्ति व बिजली बाजार के बंदोबस्त को मजबूत बनाने के लिये संबंधित विभागों व संस्थाओं को आवश्यक कदम उठाना चाहिये ।  एक तरफ सप्लाई को गारंटी देने के लिये पूर्व योजना सुव्यवस्थित बनाना जरूरी है , ताकि कोयले , बिजली, तेल और प्राकृतिक गैस की पर्याप्त आपूर्ति को सुनिश्चित बनाया जा सके । दूसरी तरफ मांग व सप्लाई के प्रबंधन को सुधार कर ढांचे के समायोजन को गति देना और ऊर्जा की आम खपत को नियंत्रित करना चाहिये ।

साथ ही राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो के बिजली पावर विभाग के उप डायरेक्टर हाउ व्ई फिंग ने कहा कि राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो संबंधित विभागों के साथ बिजली की आपूर्ति में उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति का मुकाबना करने और बिजली की पर्याप्त आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने को तैयार है । 

एक तरफ बिजली पावर की योजनानुसार बिजली पावर के ढांचे के समायोजन पर जोर लगाया जायेगा और बिजली पावर के मूल निर्माण को बखूबी अंजाम दिया जायेगा , दूसरी तरफ बिजली पावर की परिवर्तनीय स्थिति को ध्यान में रखकर संबंधित विभागों के साथ कोयले , बिजली और परिवहन को सही समन्वित करने में तेजी लायी जायेगी और बिजली की पर्याप्त आपूर्ति के लिये कारगर आपूर्ति बढाने के चलते ऊर्जा की अयुक्तिसंगत खपत को नियंत्रित किया जायेगा ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040