Web  hindi.cri.cn
नेपाल ने विश्व का सबसे उँचा कैमरा स्थापित किया
2011-10-10 17:14:52

नेपाली मिडिया के द्वारा 9 तारीख को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार एक अंतरराष्ट्रीय माउंटेन रिसर्च ग्रुप ने हाल ही में माउंट एवरेस्ट के दक्षिणी तरफ में स्थित कालापत्थर शिविर के ऊपर 5675 मीटर की उँचाई पर विश्व का सबसे उँचा कैमरा स्थापित किया। इस कैमरा से एवरेस्ट की चोटी पर बदलते मौसम-दृश्य नजर आ सकते हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय माउंटेन रिसर्च ग्रुप EV-K2-CNR ने 9 तारीख को सौर उर्जा से चलने वाले इस कैमरे को स्थापित किया।यह कैमरा शून्य से 30 डिग्री निचे तापमान पर भी सुचारू रूप से काम कर सकता है।स्थानीय समयानुसार वह प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेगा।

विशेषज्ञों की आशा है कि इस कैमरे से प्राप्त फोटो के आधार पर एवरेस्ट के चारो तरफ होने वाले परिवर्तन पर ध्यान रखा जा सकेगा साथ ही जलवायु परिवर्तन के कारण एवरेस्ट की चोटी पर होने वाले परिवर्तन का भी अध्ययन किया जा सकेगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040