Web  hindi.cri.cn
पठार में सब्ज़ी ग्रीन हाउस के विकास से किसानों को समृद्धि मिली
2011-10-10 16:02:19

यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। श्रोताओं को श्याओ थांग की नमस्कार। चीन का तिब्बत कार्यक्रम सुनने के लिए आपका स्वागत है। आज के इस कार्यक्रम में आप सुनिए तिब्बत के ऊंचे पठारीय क्षेत्र में सब्ज़ि ग्रीन हाउस के बारे में एक आलेख।

नीले आसमान में तैरते सफेद बादलों के नीचे तिब्बत की विशाल धरती पर एक-एक प्लास्टिक चादरों से ढके सब्ज़ि ग्रीन हाउस दिखाई देते हैं, जिन में लाल रंग के स्ट्रोबेरी हरी पत्तियों के बीचोंबीच मुस्कराए नजर आये है, लाल-लाल टमाटल, हरी-हरी सब्ज़ियां, मीठा-मीठा तरबूज़...... इन रंगबिरंगे फलों का एक बहुत सुन्दर समां बनता है।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में विभिन्न स्थानों में इस प्रकार का दृश्य आम देखा जा सकता है। स्वायत्त प्रदेश के सबसे दुर्गम व निर्जन क्षेत्र के रूप में आली प्रिफैक्चर में भी अब सब्ज़ि ग्रीन हाउस लगाए जा चुके हैं। वर्ष 2007 में इस प्रिफैक्चर में जादा कांउटी में ग्रीन हाउसों की स्थापना शुरू की गई, यह इलाका समुद्र सतह से 4300 मीटर पर स्थित है। कई सालों के विकास के परिणामस्वरूप अब आली प्रिफैक्चर में सब्ज़ि ग्रीन हाउसों की संख्या शुरू के तीन से बढ़कर 64 तक पहुंच गई, जिन में उगाई जाने वाली सब्ज़ियों की किस्में भी 50 तक बढ़ गईं।

आली प्रिफैक्चर की जादा कांउटी के थोलिन कस्बे की नागरिक समिति के अधीनस्थ सब्ज़ी खेती संघ के जिम्मेदार व्यक्ति ताशी डोर्बुजे ने जानकारी देते हुए कहा:

"वर्ष 2008 में हमारे यहां ग्रीन हाउस में सब्ज़ि उगाना शुरू हुआ। तिब्बत की सहायता के लिए भीतरी इलाके से आए कर्मचारियों व तकनीशियनों ने ग्रीन हाउस के निर्माण और सब्जी की खेती में हमारा प्रशिक्षण किया। 2009 में हम ने 18 ग्रीन हाउस बनाए और कई प्रकार की सब्ज़ियां उगायी, अब ग्रीन हाउसों की संख्या बढ़कर 64 तक पहुंच गई है और 27 प्रकारों की 50 किस्मों वाली सब्ज़ियां उगाईं जाती हैं। सब्ज़ियों की बिक्री अच्छी है, गत वर्ष के दिसम्बर से इस वर्ष के जून माह तक हरेक किसान परिवार को बीस हज़ार य्वान की आय प्राप्त हुई।"

जादा कांउटी के थोलिन कस्बे में 90 परिवारों के 390 लोग रहते हैं। वर्ष 2007 से उन्होंने चीन के भीतरी इलाके से प्राप्त चार लाख य्वान की सहायता राशि से ग्रीन हाउसों की स्थापना की। भीतरी इलाके से आए दो तकनीशियनों ने 16 गांववासियों को प्रशिक्षित किया। तीन महीनों के प्रशिक्षण के बाद गांववासी अपनी विशेष भौगोलिक स्थिति का प्रयोग कर ग्रीन हाउस में सब्ज़ि उगाने लगे। पहले वे सिर्फ़ गोभी व मूली उगाते थे, लेकिन आज वे खरबूजा, तरबूज और टमाटल आदि दसेक किस्मों वाले सब्ज़ियों व फलों को उगा सकते हैं। ये सभी किस्मों के फल सब्जी पहले वहां कभी नहीं उगाये गए थे।

भीतरी इलाके के हपेइ प्रांत के थांगशान शहर से आए तकनीशियन ली क्वेईआन ने इस के बारे में परिचय देते हुए कहा:

"यहां धूप पर्याप्त पड़ती है और प्राकृतिक स्थिति सब्ज़ियां उगाने के अनुकूल है। एक ही साल में सब्ज़ियों की तीन फसलें उगायी जा सकती है। लेकिन मेरे जन्मस्थान थांगशान में इस की सिर्फ़ दो फसलें उगती हैं।"

पठारीय क्षेत्र में सूर्य की किरणें लम्बे समय में पड़ती हैं, इस तरह सब्ज़ियों को कीड़ों से कम नुक्सान पहुंचता है और उनकी गुणवत्ता भी अच्छी है। ये सब्ज़ी ग्रीन हाउस जादा कांउटी शहर के आसपास फैले हुए हैं, बाज़ार की मांग ज्यादा होने के कारण सब्ज़ियों की बिक्री की कोई समस्या नहीं उठती।

गांववासी योंगचुन के परिवार में चार सदस्य हैं, वे सात ग्रीन हाउसों की देखभाल करते हैं। योंगचुन ने हमारे संवाददाता से कहा कि गत वर्ष की दिसम्बर से आज तक उन्होंने सब्ज़ि उगाने से दस हज़ार य्वान से ज्यादा आय प्राप्त की है। इसकी चर्चा में योंगचुन ने कहा:

"सब्ज़ि उगाने से हमारी आय अच्छी है, इसके साथ ही मुझे सब्ज़ियां उगाना भी पसंद है। सात ग्रीन हाउसों में सर्दियों में गोभी व मूली आदि उगाते हैं और गर्मियों में टमाटल, तरबूज, ककड़ी और हरी मिर्च आदि उगाते हैं। इस वर्ष में हम ने दस हज़ार य्वान की आय प्राप्त की है।"

जादा कांउटी के सरकारी अधिकारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि निकट भविष्य में सरकार और दर्जनों सब्ज़ी ग्रीन हाउसों की स्थापना करने का समर्थन करेगी, ताकि यहां उत्पादित सब्ज़ियों से न सिर्फ़ कांउटी की मांग पूरा हो सके, बल्कि आली प्रिफैक्चर की राजधानी शिछ्वानहो के बाज़र में भी बेची जा सके।

अच्छा दोस्तो, अभी आपने तिब्बत में सब्जी ग्रीन हाउस के बारे में एक रिपोर्ट सुनी, शीर्षक है"पठार में सब्ज़ी ग्रीन हाउस के विकास से किसानों को समृद्धि मिली"। अब श्याओ थांग को आज्ञा दें, नमस्कार।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040