इस वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की शांतिपूर्ण मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ है। पिछले साठ वर्षों में चीन की केंद्र सरकार के नेतृत्व में और देश के भीतरी इलाके के विभिन्न प्रांतों की निस्वार्थ सहायता और तिब्बती जनता की मेहनती के जरिए आज के तिब्बत में भारी परिवर्तन आया है। हमारे सी.आर.आई के हिन्दी विभाग"तिब्बत का काया-पलट"शीर्षक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता चार मार्च से तीस जून तक आयोजित करेगा, जिस में तीन आलेख शामिल होता है और शिक्षा, संस्कृति तथा जन जीवन आदि क्षेत्रों में तिब्बत में हुए परिवर्तन का परिचय दिया जाएगा। हरेक लेख में एक या दो सवाल प्रस्तुत किया जाएगा, आशा है आप इस प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लेंगे और पढ़चढ़ कर हमें पत्र भेजते रहेंगे।
|