Web  hindi.cri.cn

• नया साल मनाने की गतिविधि
नये साल की बधाई
• चायना रेडियो इन्टरनेशनल के महा प्रबंधक वांग कंग न्येन का सीमापार श्रोताओं को भेजा नव वर्ष संदेश
प्रिय श्रोताओं व मित्रों , नए साल के अवसर पर चायना रेडियो इन्टरनेशनल के महा प्रबंधक वांग कंग न्येन ने सभी सी आर आई के कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं की तरफ से पेइचिंग से हमारे सभी दर्शकों को नव वर्ष की शानदार शुभकामनाएं भेजी हैं। सी आर आई के महा प्रबंधक वांग कंग न्येन ने अपने नव वर्ष के संदेश में कहा
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ का 2010 नव वर्ष के लिए बधाई संदेश
नव वर्ष के आगमन के स्वागत में घंटी बजने वाली है , 2010 का वर्ष जल्द ही आएगा। नए साल के आगमन की इस सुन्दर घड़ी में मैं बड़ी खुशी के साथ चाइना रेडियो इंटरनेशनल, केन्द्रीय जन ब्रोडकास्टिंग स्टेशन और सीसी टीवी के माध्यम से समूची चीनी जनता , हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के बंधुओं ,थाइवानी देशबंधुओं व स़मुद्रपारी प्रवासी चीनियों तथा विश्व के विभिन्न देशों के मित्रों को नव वर्ष की शुभकामना देता हूं।
विस्तृत>>
फ़ोटो

• पूर्वी चीन के आनह्वी प्रांत के लोग नए साल के उपलक्ष्य में खिड़की के ऊपर कागज-कट चिपकाते रहे हैं

• उत्तर-पूर्व चीन के हपेई प्रांत के छिनह्वांगताओ शहर में मक्कों और लाल मिर्चों से स्थापित चीनी शब्द छ्वून, यानी वसंत

• उपभोक्ता नया साल मनाने की चीज खरीद रही है

• लड़की नए साल की इच्छा भाग्यशाली पैड़ पर लटकाती रही है

• पूर्वी चीन के हनान प्रांत के चंगचो शहर में हजारों लालटेनों से स्थापित लालटेन टॉवर
विस्तृत>>
रीति-रिवाजें

• ड्रैगन नृत्य

• मेला

• त्यौहार का सजावट
विस्तृत>>
विशेष खाना

• दक्षिण पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत का खाना

• उत्तरी चीन के थ्येनचीन का खाना

• पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत का खाना
विस्तृत>>
वर्ष 2010 का कैलेंडर

• जनवरी

• फरवरी

• मार्च

• अप्रैल

• मई

• जून

• जुलाई

• अगस्त

• सितंबर

• अक्तूबर

• नवंबर

• दिसंबर
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040