Web  hindi.cri.cn
    चीनी-भारतीय दंपति का खुशहाल जीवन
    2014-09-10 13:20:12 cri

    शायद एक दूसरे से सीखना और समझना सीमा पार शादी की सफलता के लिए बहुत अहम है। यह भी अर्देदु के परिवार के खुशहाल जीवन का स्रोत है। श्रीमती तिंग ने भी उदाहरण देते हुए कहा कि,

    आखिर वे भारत में बड़े हुए। और भारत में हर दिन लोग करी खाते हैं। पर उनसे जानने से पहले मैंने कभी करी नहीं खाई। लेकिन उन्हें मिलने के बाद मैंने धीरे धीरे हर सप्ताह में करी वाला भोजन बनाने की कोशिश की। अब हर हफ्ते मेरे घर में एक बार करी का व्यंजन बनाया जाता है। उन्होंने भी मेरे द्वारा तैयार भारतीय व्यंजन की प्रशंसा की। यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई।

    हर व्यक्ति के मन में घर का मतलब अलग-अलग होता है। या तो भूख लगते समय एक स्वादिष्ट भोजन है, या तो एक साथ यात्रा करते समय सच्चे व विश्वसनीय अनुभव है। या फिर विदेश में एक दूसरे को समझने व सहन करने का आदान-प्रदान है, या मिलन समारोह में प्राप्त धन्यवाद व खुशीहै। ये सभी घर की खुशी हैं, जो अर्देंदुव तिंग ई के दिन में बहती है।


    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040