इस वर्ष के पिछले 6 महीनों में रोजगार की बेहतर स्थिति बनी रही है, शहरों और कस्बों में नए रोजगार की संख्या 73 लाख 50 हजार रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 1 लाख 80 हजार अधिक रही। इस वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत तक पूरे देश में शहरों और कस्बों में पंजीकृत की गई बेरोजगारी की दर 3.95 प्रतिशत रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 0.1 कम हो गई, यह इधर के वर्षों में निम्नतम स्तर पर है। इस वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत तक अपने गृहनगर को छोड़कर बाहर या अन्य क्षेत्रों में काम करने वालों ग्रामीण श्रम की संख्या 17 करोड़ 90 लाख रही, जो पिछले वर्ष की इस अवधि से 2.1 प्रतिशत अधिक रही।
लू आई होंग ने कहा कि अगली अवधि में चीन रोजगार प्राथमिकता रणनीति तथा और सक्रीय रोजगार नीति पर कायम रहेगी।
आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष चीन में विश्वविद्यालों से स्नातक होने के युवाओं की संख्या 79 लाख 50 हजार है, जो इतिहास में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा है। लू आई होंग के अनुसार इस वर्ष के पिछले 6 महीनों से देखा जाए तो रोजगार की कुल स्थिति बेहतर है, लेकिन कुछ युवाओं ने समाज में अपने स्थान स्पष्ट रूप से नहीं देखा और उन की रोजगार ढूंढने की गति धीमी है। लू आई होंग ने कहा कि राष्ट्रीय मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी मंत्रालय के कदम उठाकर रोजगार करना चाहने वाले युवाओं को काम करने या इस के लिए तैयारी करने के लिए मदद देगा।
राष्ट्रीय मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी मंत्रालय ने कहा कि विश्वविद्यालों से स्नातक हो चुके युवाओं को रोजगार की सेवा करने के महिने, बड़े और मध्य शहरों के साथ संयुक्त रूप से रोजगार भरती हफ्ते जैसे कार्यवाहियों से उन्हें रोजगार देने के लिए सहायता भी दी जाएगी।
(वनिता)