Tuesday   Jul 29th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन में विदेशी लोगों के लिए नयी ग्रीन कार्ड नीति अपनायी गयी
2017-08-16 11:03:52 cri

पेइचिंग में कई विश्वविद्यालय हैं। चीनी उद्यमियों के लिए सामान्य विदेशी छात्रों को भर्ती करना मुश्किल बात नहीं है। लेकिन किस तरह उच्च स्तरीय विदेशी सुयोग्य व्यक्तियों को आकर्षित किया जाय एक मुश्किल बात है। पेइचिंग सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के एग्जिट एंड एंट्री एडमिनिस्ट्रेशन ब्यूरो के विदेशियों का प्रबंध विभाग के जिम्मेदारी वांग छ्वानछ्वन ने कहा कि पिछले साल के 1 मार्च से उच्च स्तरीय विदेशी सुयोग्य व्यक्तियों के लिए खास प्रेरणा नीति लागू हुई। उनके अनुसार,

चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय द्वारा उठाये गये नये कदमों में विदेशी सुयोग्य व्यक्तियों के लिए स्थायी निवास की अनुमति देना आदि भी शामिल है। नयी नीति के अनुसार पेइचिंग के चुंगक्वानछ्वन में काम करने वाले उच्च स्तरीय विदेशी व्यक्ति यदि स्थायी निवास की अनुमति पाना चाहते हैं, तो सिर्फ 50 दिनों की आवश्यक्ता है, जबकि पहले 180 दिन लगते थे।

चुंगक्वानछ्वन की एक बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी के जिम्मेदार, अमेरिकी मूल के चीनी हुंग यिन ने भी पिछले साल ग्रीन कार्ड हासिल किया। उन्होंने कहा कि पहले उन की तरह विदेशी लोग हर साल एक बार वीजा का आवेदन देना पड़ता था, कंपनी के व्यवसाय करने के लिए बहुत असुविधा होती थी। अब ग्रीन कार्ड पाने के बाद उन्हें बड़ी सुविधा मिली है। पेइचिंग की नयी ग्रीन कार्ड नीति और ज्यादा विदेशियों को आकर्षित करने में मददगार साबित होगी। उनके अनुसार, इस क्षेत्र में कई व्यवसायिक सुयोग्य व्यक्तियों की जरूरत है। मेरे कुछ मित्रों ने विदेशों में बहुत अच्छा प्रशिक्षण हासिल किया था। चीन में व्यापक बाजार है। नयी नीति मेरे जैसे प्रवासी चीनियों पर बड़ा असर डालती है। मेरे कई मित्र भी स्वदेश वापस लौटे हैं।

इस साल के मई माह के अंत तक पेइचिंग ने इस नयी नीति के जरिए करीब 500 विदेशी सुयोग्य व्यक्तियों के लिए स्थायी ठहरने के ग्रीन कार्ड बनाए हैं। विश्व के 5 नोबल पुरस्कार मिलने वाले वैज्ञानिकों ने पेइचिंग में अनुसंधान संस्थाओं की स्थापना की। 2016 के अंत तक पेइचिंग ने कुल मिलाकर 1653 उच्च स्तरीय सुयोग्य व्यक्तियों को आकर्षित किया है। ये लोग पेइचिंग के वैज्ञानिक व तकनीक सृजन केंद्र की स्थापना करने के लिए बेहतर समर्थन दे सकेंगे।


1  2  
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040