चीन में खुलेपन व सुधार की नीति लागू होने के बाद ज्यादा से ज्यादा विदेशी लोग चीन में काम करने लगे हैं। इधर के सालों में चीन की राजधानी पेइचिंग ने विदेशी सुयोग्य व्यक्तियों को आकर्षित करने की व्यवस्था लागू की। गत वर्ष से पेइचिंग में चुंगक्वानछ्वन में विदेशी उच्च स्तरीय सुयोग्य व्यक्तियों के लिए सीधे ग्रीन कार्ड की नीति लागू कर दी गयी। इस साल के मई माह के अंत तक पेइचिंग ने करीब 500 विदेशी सुयोग्य व्यक्तियों के लिए स्थायी निवासी ग्रीन कार्ड बनाये हैं।
पेइचिंग के हाई त्यान डिस्ट्रिक्ट के श्वांगयूशू चुंगक्वानछ्वन विदेशियों के सेवा भवन में बल्गेरिया से आए एक डॉक्टर छिन श्याओलान कर्मचारी से पेइचिंग में काम करने की परामर्श ले रही हैं। छिन श्याओलान पेइचिंग भाषा विश्वविद्यालय में पढ़ रही हैं। परामर्श लेने के बाद छिन श्याओलान को पता लगा कि पेइचिंग में विदेशी छात्रों के पेइचिंग में ठहरने के लिए एक नयी नीति अपनायी जाती है।
पहले हम सभी विदेशी छात्रों को दो सालों के कार्य अनुभव के बाद ही पेइचिंग में नौकरी मिल सकती थी। लेकिन अनेक विदेशी छात्रों के पास दो साल का कार्य अनुभव नहीं होता। अब नये नियम के मुताबिक पेइचिंग के चुंगक्वानछ्वन के उद्यमियों में काम करने के लिए दो सालों का कार्य अनुभव की जरूरत नहीं है। यह नीति हमारे लिए लाभदायक है।
हां 1 मार्च 2016 से पेइचिंग के चुंगक्वानछ्वन विदेशी युवाओं के पेइचिंग में काम करने के लिए सुविधा माध्यम देने लगा। यह नीति पुरानी नीति से और लचीली है और उद्यम ज्यादा विदेशी छात्रों को आकर्षित कर सकते हैं।