एक उच्च गति रेल लाइन से दोनों शहरों के बीच दूरी कम हो गई है और दूर का रास्ता भी छोटा हो गया है और महत्वपूर्ण बात है कि उच्च गति रेल लाइन से लोगों के दिलों में दूरी भी छोटी हो गई है।
वांग युनलिन क्वांगतोंग में रहती हैं और शेनचेन में काम करती हैं। उनका कहना है कि उच्च गति रेल लाइन से दोनों शहरों के बीच दूरी कम हो गयी है। अब मैं खुद गाड़ी नहीं चलाती हूं, इसलिए एक दिन में काम करना इतना थकाने वाला नहीं होता है। अब मेरे माता-पिता आसानी से मेरे घर मुझे देखने आ जातेते हैं। हाई स्पीड रेल बहुत सुविधाजनक है। मेरे माता-पिता रेल से यात्रा कर सकते हैं।
हाई स्पीड रेल के विकास से न केवल क्वांगतोंग प्रांत और पर्ल नदी डेल्टा क्षेत्र को लाभ मिला, इससे संबंधित शहरों को यात्रा के और अधिक अवसर भी मिले हैं, जिससे आर्थिक विकास आगे बढ़ रहा है। श्यो ली क्वांगशी प्रांत के नाननिंग शहर में रहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले क्वांगचो या शेनचेन आदि जगह पहुंचने में बहुत लंबा समय लगता था, लेकिन अब उच्च गति रेल लाइन से यात्रा सुविधाजनक हो गई है। इसलिए उसे क्वांगतोंग प्रांत की यात्रा करने के अनेक अवसर मिले है।
उन्होंने कहा कि उच्च गति रेलवे का निर्माण पूरा होने के बाद यात्रा करने में अनेक सुविधा हो गई है। पहले नाननिंग से क्वांगचो पहुंचने में पूरी रात गुजर जाती थी, लेकिन अब केवल तीन घंटे का वक्त लगता है। क्वांगचो से चूहाई जाने के लिए अनेक इंटरसिटी बसे हैं।