Web  hindi.cri.cn
    चीन के पर्ल नदी डेल्टा क्षेत्र के हाई स्पीड रेल नेटवर्क से स्थानीय लोगों को लाभ
    2017-07-31 13:56:53 cri

    चीन के पर्ल नदी डेल्टा क्षेत्र के हाई स्पीड रेल नेटवर्क का तेज़ विकास हो रहा है, जिससे इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को अभूतपूर्व अवसर मिला और इसके साथ ही लोगों की यात्रा में अधिक सुविधा भी मिली है। दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत ने वर्ष 2020 तक हाई स्पीड रेलवे को हर शहरों से जोड़ने का लक्ष्य पेश किया है। यह एक प्रोत्साहित लक्ष्य है। विकसित रेलवे यातायात लोगों के जीवन पर प्रभाव डालती है।

    दक्षिण चीन के शेनचेन शहर में काम करने वाले व्यापारी कुओ ने पहले समय में क्वांगतोंग प्रांत में विमान से यात्रा कर व्यापार करते थे, क्योंकि उस समय रेलवे इतना विकसित नहीं था और इसकी गति धीमी थी। अब उनकी नज़र में रेलवे में भारी बदलाव आया है।

    उन्होंने कहा कि काम के कारण मैं अकसर इधर-उधर यात्रा करता हूं। पहले क्वांगतोंग प्रांत में मैं विमान से यात्रा करता था, क्योंकि रेलवे से सफर करना इतना तेज़ नहीं था। अब हाई स्पीड रेल नेटवर्क का तेज़ विकास हो रहा है। मैं अकसर रेलवे से यात्रा करता हूं। अगर सुबह-सुबह रवाना होता हूं तो मैं रात को घर वापस आ सकता हूं। यह बहुत सुविधाजनक है।

    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040