चीन के पर्ल नदी डेल्टा क्षेत्र के हाई स्पीड रेल नेटवर्क से स्थानीय लोगों को लाभ
2017-07-31 13:56:53 cri
दक्षिण चीन के शेनचेन शहर में काम करने वाले व्यापारी कुओ ने पहले समय में क्वांगतोंग प्रांत में विमान से यात्रा कर व्यापार करते थे, क्योंकि उस समय रेलवे इतना विकसित नहीं था और इसकी गति धीमी थी। अब उनकी नज़र में रेलवे में भारी बदलाव आया है।
उन्होंने कहा कि काम के कारण मैं अकसर इधर-उधर यात्रा करता हूं। पहले क्वांगतोंग प्रांत में मैं विमान से यात्रा करता था, क्योंकि रेलवे से सफर करना इतना तेज़ नहीं था। अब हाई स्पीड रेल नेटवर्क का तेज़ विकास हो रहा है। मैं अकसर रेलवे से यात्रा करता हूं। अगर सुबह-सुबह रवाना होता हूं तो मैं रात को घर वापस आ सकता हूं। यह बहुत सुविधाजनक है।