चार ऋतु द्वीप नामक लक्जरी ट्रेन मार्ग खोला गया
2017-07-20 16:19:33 cri
2014 में ईस्ट जापानी रेलवेई कंपनी ने चार ऋतु द्वीप नामक लक्जरी ट्रेन खोलने की योजना बनायी, जिसके बाद रेल टिकट बुकिंग करने की लहर उभरी। यात्रियों को और अच्छे अनुभव देने के लिए पूरी गाड़ी के 10 डिब्बों में सिर्फ़ 34 यात्री सवार हो सकते हैं।
बुकिंग वेबसाइट से जाहिर है कि इस रेलगाड़ी के दो दिन एक रात की वन वे टिकट की कीमत 3.2 लाख जापानी येन (लगभग 2868 अमेरिकी डॉलर) है। जबकि चार दिन तीन रात की यात्रा की टिकट कीमत 14.25 लाख जापानी यान (लगभग 13 हजार अमेरिकी डॉलर) है।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|