इस बार के प्रशिक्षण में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा कार्रवाई का सारांश, मानवतावादी कार्रवाई संस्थाओं की नीति-नियम, संघर्ष में आम लोगों की रक्षा समेत 32 कक्षाएं शामिल हुई हैं। साथ ही शांति रक्षा विशेष दल में समन्वय, समय से पहले चेतावनी व सूचनाओं का संग्रह, और सशस्त्र संघर्ष में मृतकों की सूचनाओं का प्रबंध आदि सात अभ्यास आयोजित किये गये। इस में भाग लेने वाली महिलाएं संयुक्त राष्ट्र के महिला विभाग द्वारा विभिन्न देशों की महिला सैन्य अधिकारियों में से चुनी गयीं। स्वीडन की वायु सेना से आई मेजर यल्वा ओलस्सोन तो उन में से एक हैं। उन के ख्याल से विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से आई महिला शांति रक्षकों के साथ प्रशिक्षण लेना भविष्य में शांति रक्षा कार्रवाई के लिये एक अच्छा आधार तैयार करेगा। उन्होंने कहा,मैं स्वीडन से आई हूं। कुछ स्थितियों में मेरा विचार व मेरा व्यवहार तो कोलंबिया और केन्या से आयी महिलाओं से अलग है। यह प्रशिक्षण भविष्य के लिये एक तैयारी है। क्योंकि शायद भविष्य में हम शांति रक्षा कार्रवाई में एक साथ काम करेंगी।
महिला शांति रक्षक सैन्य अधिकारियों का प्रशिक्षण पेइचिंग में समाप्त
2017-07-11 16:02:31 cri