अखिल- चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ
(Hindi Song)
अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....
(Music)
चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'गेस्ट इन लंदन'
(Music)
अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को 'गेस्ट इन लंदन' फिल्म रिलीज हुई है। अश्विनी धीर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, परेश रावल, कृति खरबंदा अहम रोल में हैं। यह फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजन है जो बिन बुलाए मेहमान के विषय पर है। इस फिल्म में कृति एक गुजराती लड़की का रोल प्ले कर रही हैं जो पति कार्तिक के साथ लंदन में रहती हैं। ऐसे में परेश अपनी पत्नी सहित उनके यहां मेहमान बन जाते हैं। यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे दो पीढ़ी की जोड़े एक ही छत के नीचे रहते है। आइए.. हम आपको 'गेस्ट इन लंदन' फिल्म का प्रोमो सुनवाते हैं
(Trailor- Guest in London)
सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स
(Music)
1. टीचर – पप्पु, अगर तुमने कल होमवर्क नही किया तो मुर्गा बनाऊंगी
पप्पु :- नहीं मैम, मुर्गा तो मै नही खाता, मटर पनीर बना लेना (हंसी की आवाज)
2. एक होनहार महिला पहली बार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई और बोली- भईया, पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
पेट्रोल पम्प वाला बोला- मैडम 73.74 रूपये लीटर
महिला बोली- ठीक ठाक लगा लो, बगल वाला तो 65.71 रुपये लीटर दे रहा है?
पेट्रोल पम्प वाला बोला- ओ मेडम, बाजू में डीजल की मशीन है (हंसी की आवाज)
3. एक शराबी ने 98.3 F.M.पर फोन किया और बोला- मुझे निर्माण विहार रोड पर एक पर्स मिला है जिसमे 15000 कैश, एक आईफोन 6 प्लस, एक क्रेडिट कार्ड और किसी सुमन नाम की लड़की का ID मिला है
रेडियो जॉकी : वाह ! आप कितने ईमानदार है l तो आप उन्हें वो पर्स वापस करना चाहेंगे... राईट ?
शराबी : नही! मै चाहता हूँ की सुमन जी के लिए एक दर्द भरा गाना हो जाए... (हंसी की आवाज)
(Music)
अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|