170709qszm
|
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना
(Music)
अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की। इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनीज गानों का भी।
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।
सपना- इस चीनी गीत का नाम है… "हज़ार वर्षों तक तुमसे मिलने का इंतज़ार"
तो श्रोता मित्रों, शीहू झील के बारे में कहानी सुनने के बाद आप सुनिए पाई न्यांज़ और श्यु श्यान की प्रेम कहानी का एक प्यारा गीत, जिसका नाम है《हज़ारों वर्षों में एक बार है तुम्हारा इंतज़ार》। यह चीन में बेहद लोकप्रिय गीत है, जो《पाई न्यांगज़ की कहानी》शीर्षक टीवी धारावाहिक का मुख्य गीत है। गीत के बोल कुछ इस प्रकार है
हज़ार वर्षों तक तुमसे मिलने का इंतज़ार
नहीं है मुझे किसी भी तरह का गम
कौन है जो मेरे कानों में आकर गुनगुनाता है
कह रहा है कि हमेशा-हमेशा मुझसे प्यार करेगा
नहीं है मुझे किसी भी तरह का गम
बारिश में मेरा दिल, हवा में मेरे आंसू
सपनों में हो तुम, प्यार है जन्म-जन्म का
शीहू झील के पानी की तरह है मेरे आंसू
तुम्हारे साथ बन जाना चाहती हूँ आग की लौ
हज़ार वर्षों तक तुमसे मिलने का इंतज़ार
नहीं है मुझे किसी भी तरह का गम
(Chinese Song)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|