चीन की तीन मशहूर गुफ़ाएं
2017-07-03 09:43:08 cri
लुंग मन गुफ़ा में सब से बड़ी गुफ़ा थांग राजवंश में निर्मित की गयी थी, जिस में बौद्ध प्रस्तर प्रतिमाओं की मानव आकृति, भाव-हाव व वेशभूषा में भारत एवं मध्य एशिया की कला विशेषता का प्रभाव झलकता था, पर और सजीव व ओजस्वी लगती थी। इस से थांग राजवंश में लोगों के सौंदर्य बौध की विशेषता प्रतिबिंबित हुई थी।