Web  hindi.cri.cn
    हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी
    2017-07-03 09:46:02 cri

    पूर्व की मोती---हांगकांग

    हांगकांग जू च्यांग नदी के डेल्टा के दक्षिणी भाग एवं नदी के मुहाने के पूर्व में स्थित है, जो अंतरराष्ट्रीय एवं एशिया प्रशांत क्षेत्र का व्यापार, वित्त, यातायात एवं पर्यटन केंद्र है। हांगकांग में अर्थतंत्र व्यापार प्रधान है और निर्माण उद्योग, वित्तीय उद्योग, रियल इस्टेट उद्योग एवं पर्यटन उद्योग आदि भी बहुत विकसित हैं।

    दक्षिण चीन समुद्र में आने जाने के द्वार, सुदूर पूर्व के स्वतंत्र बंदरगाह, एशिया व प्रशांत क्षेत्र के व्यापार व जहाज़रानी केंद्र तथा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में हांगकांग विश्वविख्यात है, इसमें हांगकांग द्वीप, च्युलोंग प्रायद्वीप, शिनच्ये व निकटस्थ द्वीप शुमार हैं। हांगकांग द्वीप और च्युलोंग प्रायद्वीप के बीच स्थित विक्टोरिया खाड़ी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को और ब्राजील के रियो डी जेनेरो के साथ मिलकर विश्व के तीन बड़े श्रेष्ठ प्राकृतिक बंदरगाह माने जाते हैं। बेहतरीन भौगोलिक स्थिति व श्रेष्ठ बंदरगाह के कारण हांगकांग एशियाई जल परिवहन का केंद्र बन गया है।

    हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जापान के तोक्यो हवाई अड्डे के बाद एशिया का दूसरा बड़ा हवाई अड्डा है, चेक लैप कॉक द्वीप पर स्थित हवाई अड्डे पर विशाल आकार वाले विमान उतर और उड़ान भर सकते हैं, हवाई मार्ग दिन रात खुला रहता है, हर पांच मिनट में एक विमान उड़ान भरता है या लैंडिंग करता है। यह विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।

    हांगकांग न्यूयार्क, लंदन और ज्युरिक की तरह विश्व में महत्वपूर्ण स्वर्ण बाज़ार व बैंकिंग केंद्र है। बैंकिंग उद्योग हांगकांग में सर्वोपरि व्यवसाय है जो हांगकांग व एशियाई देशों के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

    हांगकांग का पर्यटन उद्योग बहुत विकसित है, जिसे"खरीदारी का स्वर्ग"व"स्वादिष्ट पाक शहर"माना जाता है। पर्यटन आय इस शहर के विदेशी मुद्रा भंडार का तीसरा बड़ा स्रोत है। वर्तमान में अधिक से अधिक हांगकांग वासी चीन के भीतरी इलाके की यात्रा पर जाते हैं।

    हांगकांग में मनोरंजन उद्योग व फिल्म उद्योग का विशेष विकास है। मंत्रमुग्ध करने वाली एक्शन फिल्म विश्व के फिल्म जगत को हांगकांग का विशेष योगदान है। जैकी छङ समेत कई अभिनेता-अभिनेत्री विश्व स्तर के सितारा बन गए हैं।


    1  2  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040