चीन से गरीबी उन्मूलन के अनुभव सीखना चाहते हैं अफ्रीकी देश
2017-07-03 09:18:57 cri
चीनी राष्ट्रपति शी चिन फिंग के गरीबी से छुटकारा दिलाना शीर्षक पुस्तक का प्रचार-प्रसार समारोह यानी चीन और अफ्रीका के बीच थिंक टैंक मंच का छठा सम्मेलन 21 और 22 जून को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में आयोजित हुआ। सम्मेलन में चीन और अफ्रीका के बीच गरीबी कम करने के सहयोग, अफ्रीका के अनवसर विकास आदि प्रमुख मुद्दों पर संगोष्ठी आयोजित हुई।
1 2 3
21 जून को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अफ्रीकी संघ की कमेटी के अध्यक्ष मूसो फाकी के साथ संयुक्त रूप से संवाददाताओं से मुलाकात में गरीबी कम करने के विकास पर चीन और अफ्रीका के बीच सहयोग पर चर्चा की।
वांग यी ने कहा कि गरीबी मानव जाति के समान दुश्मन के साथ साथ अशांति और आतंकवाद का स्रोत भी है। विकास सभी मामले के समाधान की मास्टर कुंजी के साथ साथ चीन और विकासशील देशों का समान मिशन भी है। वर्तमान में अफ्रीका की लगभग 40 करोड़ आबादी गरीब है। इसलिए उसका गरीबी कम करने और विकास करने का कार्य अति आवश्यक है। अफ्रीकी देश चीन के गरीबी कम करने और विकास के सफल अनुभव सीखना चाहते हैं। उन्हें आशा है कि चीन और अफ्रीका के बीच मैत्री और आपसी लाभ वाले सहयोग से जल्द से जल्द पूरी तरह गरीबी उन्मूलन का काम हो पाएगा।