Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-06-25
    2017-06-25 19:57:00 cri

    अखिल- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विशेष रिपोर्ट

    सपना की रिपोर्ट: वालिबॉल मैच में भारत और ब्राजील की खिलाड़ियों के बीच मैत्री

    https://hindi.cri.cn/1121/2017/06/21/1s215907.htm

    सपना द्वारा प्रस्तुत विश्व संवेदनशील कहानी: 《क्या देखा है भविष्य में》—लेखक वेलैंड यंग (इंगलैंड)

    अखिल- तो दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हमारी अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि एक व्यक्ति ने सावन से पहले चिकन खाने के लिए मांगी एक सप्ताह की छुट्टी

    दोस्तों, सावन के सुहाने मौसम का तो हर किसी को इंतजार रहता है, पर एक रेलवे कर्मचारी है, जिसे सावन की चिंता अभी से सताने लगी है। जी हां ! आप सुन कर चौक जाएंगे, क्योंकि चिंता चिकन की है। सावन के पूरे माह नॉनवेज से दूर रहना पड़ेगा, इसलिए उसने एक सप्ताह की छुट्टी का आवेदन दे दिया। उसने विषय में ही चिकन खाने एक सप्ताह की छुट्टी देने का जिक्र किया है।

    यह रोचक मामला दीपका रेलवे साइडिंग का है। बताया जा रहा है कि यहां ग्रेड टीए-2 (पोर्टर) के पद पर कार्यरत रेलकर्मी पंकज राज गोंड़ ने दीपका साइडिंग के स्टेशन मास्टर श्याम बारगे से 15 जून को मुलाकात कर कुछ दिनों की छुट्टी मांगी। उस वक्त स्टेशन मास्टर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और अवकाश पर चल रहे कुछ स्टाफ के लौटने पर छुट्टी देने की बात कह दी। 17 जून को पंकज राज का एक आवेदन सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पत्र में लिखा है कि मैं पंकज गोंड़ दीपका रेलवे साइडिंग में कार्यरत हूं। महोदय से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि अगले माह से सावन शुरू हो रहा, इसलिए घर में चिकन नहीं बनेगा। चिकन नहीं खाया तो शरीर में कमजोरी आ जाएगी और मैं दीपका साइडिंग में 24 घंटे कार्य नहीं कर पाऊंगा। अत: महोदय से निवेदन है कि मुझे चिकन खाने के लिए 20 से 27 जून तक छुट्टी देने की कृपा करें, ताकि मैं सात दिन में चिकन खा कर एक महीने का कवर कर सकूं। यहां बताना आवश्यक होगा कि पुलिसकर्मियों की तरह ही रेलकर्मियों की भी ड्यूटी अवधि 24 घंटे मानी जाती है। खास बात यह है कि पंकज की अनुकंपा नियुक्ति कुछ माह पहले ही हुई है।

    खास बात यह है कि सोशल मीडिया में वायरल इस छुट्टी के आवेदन पत्र में स्टेशन मास्टर दीपका का सील और सिग्नेचर है। इससे यह माना जा रहा है कि स्टेशन मास्टर ने चिकन खाने के लिए सप्ताह भर की छुट्टी स्वीकृत की है। इस पर कमेंट्स करते हुए आगे पोस्ट किया जा रहा है। रेल प्रबंधन आवेदन नहीं मिलने की बात कह पल्ला झाड़ रहा, पर जिस तेजी से सोशल मीडिया में सील व हस्ताक्षर युक्त आवेदन वायरल है, इसे लेकर अधिकारी परेशान हैं। माना जा रहा है कि गलत ढंग से सील का इस्तेमाल को अनुशासनहीनता मानते हुए रेलकर्मी पंकज राज पर कार्रवाई की जा सकती है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि सुबह सुबह यहां गुरु छूते हैं बच्चों के पैर, इसके पीछे है कुछ ऐसी वजह

    दोस्तों, बड़ों के पैर छूना, उनके प्रति इज्जत दिखाने का जरिया माना जाता है। बच्चों को भी बड़ों के और शिक्षकों के पैर छूने की शिक्षा दी जाती है। इसके बदले में उन्हें आशीर्वाद मिलता है। लेकिन एक स्कूल है, जो इसका बिलकुल उल्टा कर रहा है। मुंबई में स्थित इस स्कूल में हर सुबह शिक्षक बच्चों के पैर छूते हैं।

    रूशीकुल गुरूकुल विद्यालय नाम के इस स्कूल ने इस मान्यता के आधार पर ये परंपरा चलाई है कि इंसान में ही भगवान बसता है। बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है, इसलिए उनके पैर छूना, भगवान के पैर छूने के समान है। गुरुकुल में ये सोच कर ये प्रथा शुरू की गयी थी कि इससे बच्चों में शिक्षक के प्रति आदर बढ़ेगा। इससे उन्हें सबका आदर करने की सीख भी मिलेगी। घाटकोपर स्थित इस स्कूल को महाराष्ट्र स्टेट सेकेंडरी स्कूल बोर्ड से मान्यता प्राप्त है।

    ये बहुत बड़ा स्कूल नहीं है और एक किराये पर ली गयी बिल्डिंग में इसे चलाया जा रहा है। इस स्कूल में टीचिंग के नए-नए तरीके आजमा कर बच्चों को पढ़ाया जाता है। यूं तो ये एक सामान्य स्कूल है, लेकिन यहां जो संस्कार बच्चों को दिए जाते हैं, वो इसे खास बनाते हैं।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि दिल के ऑपरेशन के बाद हॉस्‍पिटल बेड पर ही मरीज ने किया धमाकेदार डांस, दुनिया कह रही वाह वाह

    दोस्तों, हॉस्‍पिटल में ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है, जब कोई मरीज डांस करके लोगों को एंटरटेन कर रहा हो। अमेरिका के मैरीलैंड में एक अस्‍पताल में उस वक्‍त माहौल बदल गया। जब एक हार्ट पेशेंट लेटे-लेटे डांस करने लगा। 15 साल के अमारी हॉल का कुछ दिनों पहले ही हार्ट ट्रांसप्‍लांट हुआ था। इतना बड़ा ऑपरेशन होने के बाद अक्‍सर लोग काफी गंभीर रहते हैं, लेकिन अमारी के लिए यह अलग ही एक्‍सपीरिंयस था। उसे पता था कि ऑपरेशन सफल हो चुका है और होश में आते ही वह डांस करने लगा। पास में खड़ी एक महिला ने अमारी का डांस वाला वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

    यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। फेसबुक पर पोस्‍ट किए गए इस वीडियो को अब तक 25 हजार लोगों ने देख लिया है। अमारी की मां बताती हैं कि, वह अपने बेटे के ऑपरेशन से काफी दुखी थीं। उसकी तीन बार हार्ट सर्जरी हुई है। ऐसे में जब यह ऑपरेशन हुआ तो हर कोई डरा हुआ था। फिलहाल अमारी काफी खुश है। उसने खुशी जाहिर करने के लिए जमकर डांस किया। उसका साथ कुछ डॉक्‍टर्स भी थिरके।

    1  2  3  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040