पोलैंड के छात्रों ने चीनी संस्कृति को महसूस किया
2017-06-08 15:52:31 cri
इस के बाद बच्चों ने अपने हाथों से चीनी लालटेन बनाने, चाय से जुडी संस्कृति को जानने, चाप्स्टिक्स का प्रयोग करने और चीनी ज्ञान का सवाल-जवाब देने आदि गतिविधियों में भाग लिया। गौरतलब है कि चाय कला प्रस्तुति के दौरान सभी बच्चों ने बहुत ध्यान से यह कार्यक्रम देखा, और स्वादिष्ट चीनी चाय का मज़ा भी लिया।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|