Thursday   Jul 10th   2025  
Web  hindi.cri.cn
पोलैंड के छात्रों ने चीनी संस्कृति को महसूस किया
2017-06-08 15:52:31 cri

सब से पहले चीनी लिपि लिखने की बारी आयी। चीनी अध्यापक ने आधारभूत स्ट्रोक्स से शुरू होकर बच्चों को आसान चीनी अक्षर सिखाये। शिक्षा के बाद पोलैंड के विद्यार्थी न सिर्फ़ कुछ ऐसे आसान शब्द लिख सकते हैं, बल्कि नमस्कार व धन्यवाद ऐसे जटिल शब्द भी लिख सकते हैं। सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान थी, जैसे उन्हें बाल दिवस का सब से अच्छा उपहार मिला हो।

1  2  3  4  5  6  
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040