दोस्तो, चीनी महिला खिलाड़ी चू थिंग को 2015 की महिला वालीबाल विश्व कप और 2016 के रियो ओलंपिक में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का खिताब मिला। खास तौर पर रियो ओलंपिक में चीनी महिला वालीबाल टीम ने मुश्किल स्थिति में स्वर्ण पदक जीता। जिसने फिर एक बार चीनी लोगों को प्रोत्साहित किया है। मुख्य स्पाइकर के रूप में चू थिंग ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। ओलंपिक समाप्त होने के बाद चू थिंग ने तुर्की जाकर अपनी नयी जिन्दगी बितानी शुरू की। हालांकि वे तुर्की में भी वालीबाल खेलती हैं। लेकिन विदेश में उनका जीवन कैसा है? तुर्की स्थित हमारे संवाददाता ने हाल ही में चू थिंग से इन्टरव्यू लिया, और उनके जीवन व प्रतियोगिता को भी देखा।
यह तुर्की के वाकिफ़ बैंक स्पोर्ट्स क्लब का प्रशिक्षण मैदान है, चू थिंग इस क्लब के लिये खेल रही हैं। अगली बार की प्रतियोगिता की तैयारी के लिये चू थिंग व टीम की अन्य साथियों के साथ अभ्यास की कोशिश कर रही हैं। चू थिंग ने प्रशिक्षण में विश्व श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अपनी व्यापक क्षमता दिखायी है।
तीन घंटे के प्रशिक्षण के बाद चू थिंग ने संवाददाता को इन्टरव्यू दिया। बातचीत में चू थिंग की मुस्कुराहट, ईमानदारी व विनम्रता ने संवाददाता पर गहरी छाप छोड़ी। जब संवाददाता ने चू थिंग से पूछा कि एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में आपके लिए विदेश में प्रशिक्षण ज्यादा कठोर है?तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि हालांकि हर दिन प्रशिक्षण करना पड़ता है, लेकिन मैं जवान हूं, इसलिये मुश्किल नहीं लगता।
उन्होंने कहा, प्रशिक्षण का मूल्यांकन करने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि वह काम जैसा है, हर दिन करना पड़ता है।अच्छी तरह से प्रशिक्षण करने के बाद हम प्रतियोगिता में अच्छी तरह से खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि विदेश में प्रशिक्षण ज्यादा मुक्त है। क्योंकि खिलाड़ी प्रशिक्षण करने के बाद अपने अपने घर वापस लौट सकते हैं। लेकिन चीन में खिलाड़ी एक साथ रहते हैं, प्रशिक्षण के बाद वीडियो देखना पड़ता है। अपने घर में रहना मुझे ज्यादा पसंद है।
समय इतना जल्द ही बीत गया। चू थिंग तुर्की में तीन महीने से रह रही हैं। चू थिंग के अनुसार अब वे तुर्की के जीवन से अनुकूल हो गयीं। छुट्टी के समय वे अकसर घर में आराम करती हैं। कभी कभार वे अनुवादक के साथ इस्तांबुल में घूमती हैं। उन्हें शॉपिंग करने और तुर्की के स्थानीय भोजन खाने का बड़ा शौक है।
उन्होंने कहा, अब मेरा जीवन ठीक है। घर में भोजन बनाने की चिंता नहीं है। क्योंकि मैं खाना पकाने में अच्छी नहीं हूं। इसलिये दूसरे लोग मेरे लिये भोजन बनाते हैं। कभी कभी मैं बाहर जाकर तुर्की का भोजन खाती हूं। तुर्की के बारबेक्यू स्वादिष्ट हैं। लेकिन मैं ज्यादा नहीं खा सकती। मैं वेबसाइट पर अंग्रेजी कक्षा लेती हूं, लेकिन केवल अवकाश के समय में सीखने का अवसर मिल सकता है। अब मैं अन्य टीम सदस्यों के साथ मेल मिलाप से खेल सकती हूं।
वर्ष 1986 में स्थापित वाकिफ़ बैंक स्पोर्ट्स क्लब तुर्की की महिला वालीबाल लीग में एक परंपरागत शक्तिशाली टीम है। तुर्की की वॉलीबॉल लीग के इतिहास में इस टीम ने कई बार चैंपियन हासिल की है। वर्ष 2013 में इस टीम ने विश्व महिला वालीबाल क्लब की चैंपियनशिप व यूरोपीय महिला वालीबाल चैंपियनशिप जीती। वर्ष 2016 के विश्व महिला वालीबाल क्लब की चैंपियनशिप में इस टीम ने कांस्य पदक भी जीता। चू थिंग के अलावा इस टीम में किमबेर्ली हिल, लोन्नेक स्लोएतजेस, मिलेना रासिक आदि विश्व प्रसिद्ध स्टार महिला खिलाड़ी शामिल हुई हैं। चू थिंग ने सच्चे दिल से कहा कि पहले क्यों वाकिफ़ बैंक स्पोर्ट्स क्लब को चुना? क्योंकि वे उच्च स्तरीय लीग में अभ्यास करना चाहती हैं, खास तौर पर अपनी पासिंग क्षमता को उन्नत करना चाहती हैं। ताकि भविष्य में अपने देश के लिये ज्यादा योगदान दे सके। चू थिंग ने यह भी कहा है कि क्योंकि वर्ष 2017 में कोई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय टीम की प्रतियोगिता नहीं है, इसलिए उनका लक्ष्य वाकिफ़ बैंक स्पोर्ट्स क्लब को लीग व विश्व क्लब की चैंपियनशिप में जीत लेने की सहायता देना है।