उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यहां वालीबाल खेलने का स्तर ज्यादा ऊँचा है। विश्व की समान राय है कि यहां की लीग सब से उच्च स्तरीय महिला वालीबाल लीग है। इसलिए यहां आकर अपने आप को बेहतर करना चाहती हूं। यहां मुझे कुछ नयी तकनीक मिल सकती हैं। अब हमारी टीम का लक्ष्य चैंपियनशिप जीतना है। यह भी टीम के हर सदस्य की आशा है। हालांकि अब हमारी टीम की उपलब्धि अच्छी है, लेकिन बाद में प्रतिस्पर्द्धा ज्यादा तीव्र होगी।
चू थिंग के कोच गिओवान्नी गुइदेत्ती नीदरलैंड के प्रसिद्ध वालीबाल कोच हैं। ओलंपिक में उन के नेतृत्व में नीदरलैंड की टीम ने चीनी टीम के साथ प्रतिस्पर्द्धा की है। उन्होंने कहा कि बहुत पहले से वे चू थिंग पर ध्यान देते हैं। उनकी नज़र में चू थिंग एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो बहुत बुद्धिमान हैं। हालांकि चू थिंग को कोच से बातचीत करने में कुछ बाधाएं मौजूद हैं, लेकिन वे मुख्य तौर पर कोच के विचार को समझ सकती हैं। चू थिंग को इस टीम में शामिल करने के बाद टीम की आक्रमण क्षमता में बहुत सुधार आया।
गुइदेत्ती ने कहा, मुझे बहुत खुशी हुई कि वे अच्छी तरह से मेरे विचार को समझकर खेल सकती हैं। मुझे विश्वास है कि वे विश्व में सबसे अच्छी मुख्य स्पाइकर हैं। मैच में उनका प्रदर्शन बहुत श्रेष्ठ है। साथ ही वे अच्छी तरह से टीमवर्क कर सकती हैं, और दृढ़ता से खेल सकती हैं। हमारी टीम के सभी लोग चू थिंग की भागीदारी पर खुश हैं।
प्रतिद्वंद्वी की चर्चा में चू थिंग ने कहा कि तुर्की की लीग में और एक टीम में खेल रही दक्षिण कोरिया की महिला खिलाड़ी किम येओन क्युंग उनकी सब से बड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन मैच को छोड़कर वे दोनों अच्छी दोस्त भी हैं।
चू थिंग ने कहा, वे एक बहुत शक्तिशाली खिलाड़ी हैं। यह वास्तविकता सभी लोग मानते हैं। मुझे लगता है कि अब मैं उनसे कमजोर हूं। उनकी तकनीक मुझ से बेहतर है।
हालांकि चू थिंग को विश्व कप और ओलंपिक में चैंपियनशिप मिली। लेकिन वर्ष 1994 में जन्मी चू थिंग केवल 22 वर्ष की एक लड़की है। मैच खेलने और प्रशिक्षण करने के अलावा वह बहुत हंसमुख हैं। उन के अनुसार उन का सब से पसंदीदा सितारा चीनी अभिनेता ह्वांग श्याओमिंग हैं। पिछली बार उन के जन्मदिन पर ह्वांग श्याओमिंग ने उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भेजकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस बात पर चू थिंग बहुत खुश हैं।
उन्होंने कहा, मैं सचमुच ह्वांग को धन्यवाद देना चाहती हूं। मुझे इसलिये वे पसंद है, क्योंकि वे सकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए हैं। जो मुझे बहुत मदद देता है।