Web  hindi.cri.cn
    योग
    2016-11-28 10:18:37 cri

    योग भारत और नेपाल में एक आध्यात्मिक प्रकिया को कहते हैं। जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। यह शब्द, प्रक्रिया और धारणा बौद्ध धर्म,जैन धर्म और हिंदू धर्म में ध्यान प्रक्रिया से सम्बंधित है। योग शब्द भारत से बौद्ध धर्म के साथ चीन, जापान, तिब्बत, दक्षिण पूर्व एशिया और श्री लंका में भी फैल गया है और इस समय सारे सभ्य जगत्‌ में लोग इससे परिचित हैं।

    इतनी प्रसिद्धि के बाद पहली बार 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक बर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता दी है। भगवद्गीता प्रतिष्ठित ग्रंथ माना जाता है। उसमें योग शब्द का कई बार प्रयोग हुआ है, कभी अकेले और कभी सविशेषण, जैसे बुद्धियोग, संन्यासयोग, कर्मयोग। वेदोत्तर काल में भक्तियोग और हठयोग नाम भी प्रचलित हो गए हैं। महात्मा गांधी ने अनासक्ति योग का व्यवहार किया है। पतंजली योगदर्शन में क्रियायोग शब्द देखने में आता है। पाशुपत योग और माहेश्वर योग जैसे शब्दों के भी प्रसंग मिलते है। इन सब स्थलों में योग शब्द के जो अर्थ हैं वह एक दूसरे के विरोधी हैं परंतु इस प्रकार के विभिन्न प्रयोगों को देखने से यह तो स्पष्ट हो जाता है, कि योग की परिभाषा करना कठिन कार्य है। परिभाषा ऐसी होनी चाहिए जो अव्याप्ति और अतिव्याप्ति दोषों से मुक्त हो, योग शब्द के वाच्यार्थ का ऐसा लक्षण बतला सके जो प्रत्येक प्रसंग के लिये उपयुक्त हो और योग के सिवाय किसी अन्य वस्तु के लिये उपयुक्त न हो।

    संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 21 जून को "योग से सतत विकास को मदद" विषय पर समारोह आयोजित हुआ। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों, विभिन्न देशों के राजनयिकों समेत सैकड़ों लोगों ने मुख्यालय के सामने भारतीय योग गुरु के साथ योग किया।

    संयुक्त राष्ट्र में संचार मामले की उप सचिव क्रिस्टीना गालाच ने समारोह में बान की मून का भाषण सुनाया। बान की मून के मुताबिक, योग लोगों की शारीरिक संरचना को मजूबत बनाने, तनाव कम करने और एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने में लाभदायक है। इसके अलावा, योग लोगों को अपने आप को पृथ्वी के संसाधनों के उपभोग की भूमिका समझने और पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के दायित्व को पहचानने में मदद करता है।

    साथ ही गालाच ने "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के प्रस्तावक, भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण भी पढ़ा। मोदी ने कहा कि योग लोगों को खुद से, दुनिया और प्रकृति के साथ जोड़ने में मदद करता है। यह सतत विकास के एजेंडे और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये प्रस्तुत "पेरिस समझौते" से संबंधित है। प्रकृति के प्रति सम्मान और पृथ्वी का सुरक्षा करना बहुत ही महत्वपूर्ण की बात है।

    21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत में राजनीतिक नेताओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में हजारों लोगों के साथ योग किया।

    चंडीगढ़ में आयोजित योग समारोह में लगभग तीस हजार लोगों ने भाग लिया है । उनमें सरकारी अफसर, छात्र , सैनिक और विदेशी पर्यटक शामिल हुए । लोगों को प्रधानमंत्री के साथ साथ योगाभ्यास करने से बड़ा गौरव महसूस हुआ । प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह में आशा जतायी कि योग जन जीवन का भाग बनेगा और अधिक से अधिक लोग योग का अभ्यास और अनुसंधान करेंगे।

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विकलांगों और कमजोर वर्गों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया है । इसके साथ ही गुजरात के राजकोट में 1600 गर्भवती महिलाओं ने भी योग किया, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है ।

    2016 दूसरा चीन(खुनमिंग)-भारत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान जातीय विश्वविद्यालय में उद्धाटित हुआ।

    उद्धाटन समारोह में चीन-भारत योग कॉलेज ने प्रशिक्षित योग और ताई ची का प्रदर्शन किया। उस दिन शाम को चीन-भारत योग कॉलेज ने योग प्रेमियों को योग से संबंधित ज्ञान बांटने के लिये भारत से आये चार योग अध्यापकों को आमंत्रित किया।

    युन्नान जातीय विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य ना चिनह्वा ने आशा जतायी कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से चीन और भारत के बीच गैर सरकारी सांस्कृतिक आवाजाही बढ़ेगी।

    क्वांगचो स्थित भारतीय काउंसिल जनरल ने आशा जताई कि मौजूदा कार्यवाही से अधिक लोगों को चीन के दौरे पर आए 200 भारतीय युवाओं ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग अभ्यास किया। 21 जून को दक्षिण चीन के क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी क्वेलिन पहुंचे भारतीय युवा दल ने शहर की सबसे बड़ी ली नदी के किनारे योग व अनेक आसान किये।

    भारतीय युवा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दिनेश प्रताप सिंह ने अन्य सभी सदस्यों को योग की महत्ता बतलाते हुए योग अभ्यास करवाया। सभी सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के साथ योग किया।योग की जानकारी मिलेगी।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040