Web  hindi.cri.cn
    विश्व रक्तदान दिवस
    2016-11-21 11:10:51 cri

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हर साल विश्व रक्त दाता दिवस के रूप में मनाने के लिए 14 जून का दिन तय किया है. वर्ष 1997 में संगठन ने यह लक्ष्य रखा था कि विश्व के प्रमुख 124 देश अपने यहाँ स्वैच्छिक रक्तदान को ही बढ़ावा दें. इसका उद्देश्य सुरक्षित रक्त और रक्त की जरूरत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए और दुनया भर के रक्तदाताओं को जीवन रक्षक उपहार के लिए उनका शुक्रिया अदा करने के कार्य से सम्बन्धित है. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन( डब्ल्यूएचओ) द्वारा चलाए गए अभियानों में से एक है. जिसके अन्तर्गत विश्व भर के लोगों को रक्तदान के लिेए प्रोत्साहित किया जाता है. एक शोध में यह बात सामने आई कि रक्तदान करने से आप शारीरिक रुप से तो फीट रहेत है. बल्कि आप मानसिक रुप से भी फिट रहते है. यह बात कई अध्ययनों में सामने आ चुकी है. आज पूरे विश्व में रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है.

    जानिए रक्तदान करने के फायदों के बारें में : रक्तदान करने से आपके शरीर में ऑक्सीजन ठीक ढंग से सप्लाई होती है. जब आप रक्तदान करते है तो आपके शरीर में नए टीशूज बनते है. जिसके कारण आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचे रहते हैं. नियमित रुप से ब्लड डोनेट करने से आपक शरीर में आयरन का लेवल बैलेंस रहेगा। साथ ही इससे हीमोक्रोमाटोसिस नामक बीमारी से बचाव होगा.

    रक्तदान करने के लिए उपयुक्त उम्र 18 से 60 साल बताई गई है. यदि इस उम्र के लोग हर 90 दिन बाद रक्तदान करते हैं तो देश में करीब 300 गैलन रक्त जमा हो जाता है जिससे 500 लोगों की जान बचाई जा सकती है.

    रक्त की कमी के कारण देश भर में हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है. प्रतिवर्ष करोडों लोगों को रक्त की जरूरत होती है पर कुछ किस्मत वालों को ही खून की आपूर्ति हो पाती है. माना जाता है कि यदि व्यक्ति एक बार रक्तदान करता है तो वह एक बार में 3 लोगों की जान बचा लेता है.

    आकडों के अनुसार, हमारे देश में पर साल चार करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत होती है पर इसमें से करीब 40 से 50 लाख यूनिट रक्त ही लोगों के पास पहुँच पाता है. इसके अलावा देश में पर 2 सैकेण्ड में रक्त की जरूरत होती है.

    रक्त की कमी के कारण देश भर में हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है. प्रतिवर्ष करोडों लोगों को रक्त की जरूरत होती है पर कुछ किस्मत वालों को ही खून की आपूर्ति हो पाती है. माना जाता है कि यदि व्यक्ति एक बार रक्तदान करता है तो वह एक बार में 3 लोगों की जान बचा लेता है.

    शोधकर्ताओं के अनुसार, रक्तदान करने से हार्ट अटैक औऱ कैंसर होने का आशंकाएँ कम हो जाती हैं साथ में शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया में तेजी आती है.

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040