"मैं, ली तिंग, ली यिनफ़ेई और ये फंग, हम चारों अक्सर टीवी पर कार्यक्रम पेश करते रहते हैं। दर्शक टीवी पर हमारे कार्यक्रम देखने के बाद थिएटर में भी आते हैं। हमारे दल के हरेक नाट्यकर्मी की अपनी विशेषता है, वे सब श्रेष्ठ हैं। धीरे धीरे दर्शक थिएटर आकर प्रदर्शन देखने की आदत अपनाते हैं।"
वर्ष 2016 में जब भी ता तो श्यांग शंग का प्रदर्शन होता है, तो टिकट तुरंत बिक जाते हैं और पूरा थिएटर दर्शकों से भरा रहता है। ली यिनफ़ेई सोचते हैं कि यह वसंतोत्सव गाला का प्रभाव ही नहीं, कई वर्षों तक उनकी कोशिशों का अनिवार्य परिणाम भी है।
"वसंतोत्सव गाला का प्रभाव इतना बड़ा है, पूरे विश्व के चीनी लोग इसे देखते हैं। मैं चाहता हूं कि लोग टीवी पर हमारा कार्यक्रम देखने के बाद थिएटर में भी आते रहें। धीरे धीरे लोगों को पता चलेगा कि थिएटर में प्रदर्शन देखना और भी दिलचस्प है। दर्शकों में दिन प्रति दिन लोकप्रिय बनने का यह हमारे प्रयासों का परिणाम भी है। हम हर हफ़्ते नए कार्यक्रम बनाते हैं, हर हफ़्ते थिएटर में प्रदर्शन करते हैं। हमारी दृढ़ता ही हमारी सफलता का राज़ है।"