गत वर्ष विश्व में सेल्फी खींचने के दौरान मारे गये लोगों में अधिकांश भारतीय हैं
2016-11-09 11:04:55 cri
हाल ही में ज्यादा से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगे हैं। स्मार्टफोन से सेल्फी खींचना भी दिन ब दिन लोकप्रिय होने लगा है। इधर के सालों में यह चस्का भारतीय लोगों को भी लग गया है। कुछ लोग बढ़िया सेल्फी खींचने के चक्कर में अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज कर बैठे हैं, जिससे अनेक दुःखद घटनाएं पैदा हुईं। आंकड़े बताते हैं कि गत वर्ष विश्व में सेल्फी खींचने के दौरान मारे गये लोगों में अधिकांश भारतीय ही हैं।
एक अच्छी फोटो खींचने के चक्कर में कुछ भारतीय लोग सुरक्षा को ताक पर रख देते हैं। 2015 में भारत में सेल्फी खींचने के दौरान मौत होने के अनेक मामले सामने आए। जैसे कि सामने से चली आ रही रेल गाड़ी के सामने सेल्फी लेना, सेल्फी लेते हुए नाव का पलट जाना, चट्टान के पास सेल्फी लेना और नदी के किनारे सेल्फी लेना इत्यादि।