Web  hindi.cri.cn
    माध्यमिक स्तर की परीक्षा और उच्च शिक्षा की दाखिला परीक्षा
    2016-10-31 08:48:20 cri

    जून महीने को चीन में छात्रों के लिए परीक्षा महीने माना जाता है, क्योंकि इस महीने में माध्यमिक स्तर की परीक्षा और उच्च शिक्षा की दाखिला परीक्षा होती है। आम छात्रों के लिए उक्त दो परीक्षाएं उन के जीवन में महत्वपूर्ण है।

    माध्यमिक स्तर की परीक्षा

    चीन में मिडिल स्कूली शिक्षा पूरी कर हाई स्कूल में पढ़ने के लिए की जाने वाली दाखिला परीक्षा माध्यमिक स्तरीय शिक्षा कहलाती है । इस समय चीन में मिडिल स्कूल से हाई स्कूल में छात्रों की दाखिला दर 85 प्रतिशत है , यह दाखिला दर उच्च शिक्षा पाने के लिए हाई स्कूल से विश्वविद्यालय में दाखिला की दर से भी नीची है , इसलिए चीन में माध्यमिक स्तर की परीक्षा सब से कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है ।

    चीन में माध्यमिक स्तर की परीक्षा के लिए विभिन्न स्थानों की शिक्षा संस्थाओं द्वारा एकीकृत रूप से प्रश्नावली तय की जाती है , परीक्षा के विषय में मुख्यतः चीनी भाषण , विदेशी भाषण , गणित शास्त्र , भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र शामिल हैं । परीक्ष का समय आम तौर पर हर साल के जून माह में होती है ।

    जो मिडिल स्कूली छात्र माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक पाते है , उन्हें हाई स्कूल में पढ़ने का अवसर मिल सकता है , फिर हाई स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद विश्वविद्यालय में दाखिला होने का मौका हासिल होता है । उच्च शिक्षा पाने के बाद छात्रों को समाज में अच्छी नौकरी प्राप्त होने की आशा होती है । यदि किसी छात्र को माध्यमिक स्तर की परीक्षा में अच्छा अंक नहीं मिला , तो वह हाई स्कूली शिक्षा से वंचित हो जाता है , ऐसी स्थिति में उसे समाज में केवल ऐसी नौकरी मिल सकती है , जिसे अपेक्षाकृत नीचे सांस्कृतिक स्तर की आवश्यकता है । इसलिए चीन में बहुत से लोग माध्यमिक स्तर की परीक्षा को अपने भावी भाग्य की परीक्षा मानते हैं ।

    उच्च शिक्षा की दाखिला परीक्षा

    चीन में उच्च शिक्षा की दाखिला परीक्षा का मतलब उच्च शिक्षालय में दाखिला के लिए की जाने वाली परीक्षा से होता है । उच्च शिक्षा की दाखिला परीक्षा के लिए चीनी शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के निर्देशन में केन्द्रीय या प्रांतीय शिक्षा विभागों के तत्वावधान में एकीकृत रूप से परीक्षा की प्रश्नवाली तय की जाती है, परीक्षा हर साल के सात जून से शुरू होती है , परीक्षा के दिन दो या तीन पड़ते हैं ।

    वर्तमान काल में चीन में उच्च शिक्षा की दाखिला परीक्षा व्यवस्था के अन्तर्गत 3 और X की पद्धति अपनायी जाती है , अर्थात परीक्षा में चीनी भाषा , विदेशी भाषण व गणित शास्त्र इन तीन विषय हर स्थान में अनिवार्य होते हैं , और X के लिए देश के विभिन्न स्थानों में भिन्न भिन्न विषय निश्चय किए जा सकते हैं , यानी विभिन्न स्थान अपना अपना परीक्षा विषय चुन सकते हैं । कुछ स्थानों में X की जगह पर एकीकृत आर्टस परीक्षा या एकीकृत साइंस परीक्षा ली जाती है , इस पद्धति के तहत आर्टस पढ़ना चाहने वाले सभी छात्र एकीकृत आर्टस परीक्षा देते हैं और साइंस सीखने के इच्छुक छात्र एकीकृत साइंस परीक्षा देते । कुछ स्थानों में X का अर्थ यह भी होता है कि छात्रों को एकीकृत आर्टस या साइंस परीक्षा के अलावा उच्च शिक्षा के लिए अपने चुने जाने वाले विशेष विषय या उच्च शिक्षालय की मांग के अनुसार भौतिक शास्त्र , रसायन शास्त्र , जीव शास्त्र तथा इतिहास विद्य आदि पर अलग से परीक्षा भी देना चाहिए।

    चीन में उच्च शिक्षा की दाखिला परीक्षा पर लम्बे अरसे से चीनी लोगों से विशेष महत्व दिया जाता है । यो इधर के सालों में उच्च शिक्षा के जोरदार विकास के लिए दाखिला दर काफी ऊंची बढ़ायी गई है , जिस से छात्रों और उन के अभिभावकों पर दबाव बहुत हल्का हो गया है , फिर भी जब हर साल उच्च शिक्षा की दाखिला परीक्षा का समय आया , तो समाज में इस पर खासा ध्यान दिया जाने लगता है ।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040