ली छुआनवेई सोचते हैं कि फ़िटनेस प्रेमी और क्रॉसफ़िट प्रसारक होने के नाते उन्हें और अधिक लोगों को क़रीब से क्रॉसफ़िट का अभ्यास करने का मौका देना चाहिए। इसलिए हर शनिवार को दोपहर उनके जिम क्रॉसफ़िट मेट में फ़िटनेस प्रेमियों को मुफ़्त अनुभव कक्षा तैयार होती है। भविष्य पर ली छुआनवेई की अपनी योजना है।
"आने वाले एक वर्ष में मैं क्रॉसफ़िट बोक्स की कक्षा भी शुरू करूंगा। क्यों एक साल का समय लगेगा ? क्योंकि हम और श्रेष्ठ कोच का प्रशिक्षण कर रहे हैं। जिम के प्रबंधन में मेरा अनुभव कम है, व्यावसायिक ज्ञान सीखने और अनुभव इकट्ठा करने में भी समय की आवश्यकता है।"
क्रॉसफ़िट के चीन में आने का समय लम्बा नहीं है। अब ज़्यादा चीनी लोग इसे नहीं जानते। लेकिन ली छुआनवेई को विश्वास है कि चीन में क्रॉसफ़िट की विशाल संभावना अवश्य ही होगी। फ़िटनेस की संस्कृति फैलने के साथ-साथ ली छुआनवेई हमेशा की तरह प्रयास करते रहेंगे, ताकि और अधिक चीनी लोग इसका आनंद उठा सकें और स्वस्थ जीवन जीयें।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|