Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 161001
    2016-10-10 16:51:39 cri

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली – श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है .... मालवा रेडियो श्रोता संघ, प्रमिलागंज, आलोट से बलवंत कुमार वर्मा, राजुबाई माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति, अतुल और इनके सभी मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है सूर्यवंशम (1998) फिल्म का गाना जिसे गाया है अमिताभ बच्चन, सोनू निगम और जसपिंदर नरूला ने गीतकार हैं समीर, संगीत दिया है अनु मलिक ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 1. चोरी से चोरी से .....

    पंकज - दुनिया भर के अमीर ढूंढ रहे हैं अमर होने का तरीका, कर रहे हैं लाखों डॉलर खर्च

    नई दिल्‍ली। जीवन है, तो मृत्‍यु निश्चित है। लेकिन जीवन के इस चक्र को मात देने को दुनिया के कई अमीर नई टेक्‍नोलॉजी तैयार करने में जुटे हैं। इस टेक्‍नोलॉजी... की मदद से वह इंसानी शरीर को सैकड़ों साल जीवित रखना चाहते हैं। गूगल को-फाउंडर सेर्गेइ ब्रिन, पेपल को-फाउंडर समेत कई अरबपति इस टेक्‍नॉलोजी के लिए अरबों डॉलर खर्च... कर रहे हैं। हालांकि अभी उन्‍हें कोई बड़ी कामयाबी तो नहीं मिली है, लेकिन उन्‍हें विश्‍वास है कि एक दिन इंसान सैकड़ों सालों तक जीवित रह सकेगा।...

    सेर्गेइ ब्रिन, को-फाउंडर, गूगल

    इंसान 500 साल तक जी सकता है - गूगल के को-फाउंडर सेर्गेई ब्रिन के नेतृत्‍व में गूगल ने कैलिको नाम का रिसर्च वेंचर शुरू किया है। अमर होने... के तरीकों की खोज में जुटी इस कंपनी के रिसर्च पर गूगल हर साल तीन अरब डॉलर से ज्‍यादा खर्च करता है।...

    अंजली – वैसे अमरत्व की तरफ़ आदमी का रुझान बढ़ना कोई नई बात नहीं है प्राचीन सभ्यताओं में कई जगह सम्राटों ने अपने राजवैद्यों को अमरत्व की बूटी ढूंढने या फिर कोई ऐसा काढ़ा बनाने को प्रोत्साहित भी किया था जिससे व्यक्ति न तो कभी बूढ़ा हो और न ही उसकी मृत्यु हो, कई राजाओं ने तो अपने राजवैद्यों को ऐसी कोई दवा ढूंढने पर विफल रहने पर मौत का फ़रमान भी सुना दिया था, ऐसे में कुछ राजवैद्य चालाकी से हिमालय पर्वत पर जाकर सही जड़ी बूटी ढूंढने के बहाने उस राज्य को हमेशा के लिये छोड़ दिया। सच्चाई ये है कि आजतक किसी ने भी अमरत्व की बूटी या काढ़े की खोज नहीं की है, इस मुद्दे पर दार्शनिकों का विचार ये है कि जिसने इस धरती पर जन्म लिया है उसका मरना तय है, लेकिन इंसान की अमरत्व के प्रति भूख खत्म नहीं हुई है, ये खोज लगातार जारी है, देखना ये है कि इंसान क्या अपनी औसत उम्र को बढ़ाने में कामयाब होगा ? तो चलिये मित्रों इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है हरिपुरा झज्जर हरियाणा से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा और इनके सभी परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है जीते हैं शान से (1988) फिल्म का गाना जिसे गाया है अन्नू मलिक और कविता कृष्णमूर्ति ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है अन्नू मलिक ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 2. जूली जूली जॉनी का दिल तुमपे आया ......

    पंकज - इस वेंचर का दावा है कि इंसान 500 साल तक जी सकता है। अपने दावे को सच साबित करने के लिए यह कंपनी जेनेटिक इंजीनियरिंग के जरिये इंसान के... लंबे समय तक जीने के तरीकों की खोज में जुटी है।

    - कैलिको के अलावा सेेर्गेई ब्रिन हर साल उन रिसर्च प्रोजेक्‍ट्स में भी पैसे लगाते हैं, जो एंटी-एजिंग और... इंसान के सैकड़ों सालों तक जीने को संभव बनाने में जुटे हुए हैं।...

    पीटर थील, को-फाउंडर, पेपल पैदा हो चुका है एक हजार साल तक जीने वाला इंसान... ब्रिटिश जेरंंटोलॉजी थियरिस्‍ट ऑब्रे डी ग्रे का दावा है कि एक हजार साल तक जीने वाला इंसान पैदा हो चुका है। उनका कहना है कि ऐसा संभव बनाने के लिए... शरीर की कोशिकाओं में बदलाव किया जाएगा। इससे एजिंग प्रोसेस को रोका जा सकेगा।...

    ऑब्रे डी ग्रे की इस रिसर्च को कामयाब बनाने के लिए इंटरनेट कंपनी पेपल के को-फाउंडर पीटर थील उन्‍हें फंडिंग दे रहे हैं। पीटर ने ग्रे को 35 लाख डॉलर... इस रिसर्च के लिए दिए हैं।...

    यही नहीं, पीटर थील एसईएनएस फाउंडेशन को भी हर साल फंडिंग करते हैं। यह संस्‍था अमरत्‍व हासिल करने के फील्‍ड में रिसर्च कर रही है।...

    लैरी एलिसन, सीईओ, ऑरेकल अमर होने के लिए हर साल चार करोड़ डॉलर खर्च करते हैं लैरी...

    अंजली – अगर पिछली सदी के शुरुआती दशकों पर ध्यान दिया जाए तो इंसानों की औसत आयु तो पहले की तुलना में बढ़ी है, इसके पीछे कई बीमारियों पर रोकथाम लगाना शामिल है, मसलन मलेरिया, चेचक, हैज़ा, ऐसी और भी बहुत सी बीमारियां है जिनसे पहले सैकड़ों लोग मर जाते थे, लेकिन कई बीमारियों का इलाज ढूंढे जाने पर इन मौतों पर लगाम लगी, समय के साथ लोगों के खान पान का स्तर भी बढ़ता गया जिससे उनकी औसत उम्र बढ़ने लगी, शायद वो दिन दूर नहीं जब हम आसानी से सौ वर्ष से अधिक जी सकेंगे। हालांकि इन वैज्ञानिकों का लक्ष्य मानव जीवन को 500 वर्षों तक खींचने का है। मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं दौलत बाग, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से अंसार हुसैन, समीर मलिक ओर इनके परिजन आप सभी ने सुनना चाहा है ... अशोक (2000) फिल्म का गाना जिसे गाया है अलका याग्निक और हेमा सरदेसाई ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है अन्नू मलिक ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 3. सन सनानसन

    पंकज - लैरी एलिसन कहते हैं कि मौत मुझे गुस्‍सा दिलाती है। वह म़त्‍यु को भी एक नई चुनौती समझते हैं और इसे मात देने की कोशिश में तेजी से जुटे हुए... हैं।

    एंटी एंजिंग रिसर्च के लिए लैरी ने एलिसन मेडिकल फाउंडेशन बनाई है, जो हर साल चार करोड़ डॉलर मौत को मात देने के लिए हो रही रिसर्च में डोनेट करते... हैं

    उनकी संस्‍था उम्र के साथ होने वाली बीमारियों से छुटकारा पाने और हमेशा जवान रहने के लिए रिसर्च को बढ़ावा देती है।...

    डॉन लॉगलिन, रिवरसाइड रिजॉर्ट फिर से जिंदा करने के लिए डॉन के शव को सुरक्षित रखा जाएगा...

    अमेरिका के अरबपति डॉन लॉगलिन का दावा है कि वह मरने के बाद फिर जी उठेंगे। अपने इस दावे को हकीकत में बदलने के लिए उन्‍होंने एलकॉर नाम की कंपनी... खड़़ी की है, जो एक क्रायोनिक्‍स प्रिजर्वेशन फैसिलिटी है। यहां शवों को संरक्षित किया जाता है।... लॉगलिन के मुताबिक, उनके शव को मरने के बाद माइनस 360 डिग्री तापमान में सुरक्षित रखा जाएगा। इस दौरान उनके शरीर के रोग और घावों को भरने का काम... किया जाएगा, जिससे वह फिर जी उठेंगे। - लॉगलिन को अपने इस दावे पर इतना विश्‍वास है कि वह अपने शव के साथ अपनी दौलत को भी सुरक्षित रखवाएंगे, ताकि जब... वह फिर जी उठें, तो उन्‍हें पैसे की कमी न हो।...

    पीटर नेइगार्ड, नेइगार्ड इंटरनेशनल ये अमीर लैब में तैयार स्‍टेम सेल को शरीर में करता है इंजेक्‍ट - कनाडा के अरबपतियों में शामिल 70 साल के पीटर नेइगार्ड को पूरा विश्‍वास है... कि वह न सिर्फ लंबे समय तक जीएंगे, बल्कि वह हमेशा जवान भी रहेंगे। - इसके लिए नेइगार्ड लैब में तैयार किए गए अपने शरीर के स्‍टेम सेल को... साल में चार बार शरीर में इंजेक्‍ट करते हैं। - उनका दावा है कि ऐसा करने से उन्‍हें कभी कोई बीमारी नहीं होगी और वह हमेशा जीवित रहेंगे। नेइगार्ड लैब में... अपने स्‍टेम सेल तैयार करवाने के लिए अरबों डॉलर सालाना खर्च करते हैं।...

    दमित्री इत्‍सकोव, न्‍यू मीडिया स्‍टार 2045 तक अमर होने का तरीका खोज लेंगे - रूसी सोशल मीडिया के मुगल दमित्री का दावा है कि 2045 तक इंसान को अमर करने का तरीका... ढूंढ लिया जाएगा। इसके लिए उन्‍होंने 2045 इनिशिएटिव प्रोग्राम चलाया है। - उन्‍होंने 30 रूसी वैज्ञानिकों की एक टीम तैयार की है, जो उनके इस दावे को हकीकत बनाने की कोशिश... में जुटे हैं। इत्‍सकोव अन्‍य अरबपतियों को भी इस रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए कह रहे हैं। - इत्‍सकोव की योजना ये है कि इंसानी शरीर को सिंथेटिक ब्रेन से... चलाया जाएगा। शरीर की खराब कोशिकाओं को रोबोटिक कोशिकाओं से बदला जाएगा। ताकि इंसान सैकड़ों सालों तक बिना किसी बीमारी के जी सके और हमेशा जवान रह सके।...

    अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं देशप्रेमी रिडियो श्रोता संघ, ग्राम आशापुर, पोस्ट दर्शन नगर, फैज़ाबाद उत्तर प्रदेश से राम कुमार रावत, गीता रावत, अमित रावत, ललित रावत, दीपक रावत, मनीष रावत और इनके सभी मित्रजन आप सभी ने सुनना चाहा है फ़कीरा (1974) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने और गीत और संगीत दिया है रविन्द्र जैन ने गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 4. तोता मैना की कहानी तो पुरानी हो गई ....

    --------------------------------------------------------------------------------------

    पंकज - 80 की उम्र में खुद सीखी संस्कृत, 88 में टाइपिंग: 12 साल में पूरा किया सुंदरकांड का अंग्रेजी में अनुवाद, 100वें साल में होगी रिलीज

    पुणे.शरीर बूढ़ा हो सकता है, लेकिन इच्छा शक्ति कभी नहीं। यह बात अमेरिका में टेक्सास के क्रिस्को गांव में रह रहे एक भारतीय रामलिंगम सरमा ने सच साबित कर दी। 12 साल से जारी अंग्रेजी में सुंदरकांड के अनुवाद का काम इन्होंने अपने 100वें जन्मदिन पर पूरा कर दिया। वे अपने जीते जी सुंदरकांड को अंग्रेजी में लोगों के सामने लाना चाहते थे। खुद से किए वादे को प्रेरणा बना कर उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया। तमिल भाषा में सुंदरकांड पढ़ा तब मिली प्रेरणा...

    - रामलिंगम के मुताबिक, ''बचपन में दादा और मां सुंदरकांड का पाठ किया करते थे। तब पाठ का अर्थ समझ नहीं आता था, लेकिन सुनने में मीठा लगता था।''

    - ''कॉलेज खत्म कर मैंने बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ज्वाइन कर लिया। सुंदरकांड के वे पाठ पीछे छूट गए।''

    - ''32 साल नौकरी करने में गुजर गए। मुझे 35 साल की उम्र में तमिल भाषा में सुंदरकांड पढ़ने का मौका मिला। उसने मुझे काफी प्रभावित किया।''

    - ''हजारों साल पहले संस्कृत में रचे गए इस ग्रंथ को पढ़ने की ठानी। लेकिन उस समय न मुझे संस्कृत आती थी और न ही सीखने का समय मिला, इसलिए उस वक्त संस्कृत में सुंदरकांड नहीं पढ़ पाया।''

    - रामलिंगम किताब को बेचेंगे नहीं, बल्कि लाइब्रेरी और संस्कृत के रिसर्चर्स को गिफ्ट करेंगे।

    - उन्होंने फोन पर भास्करको बताया कि कैसे बिना किसी की मदद के 65 साल पहले जो करने की सोची थी, उसे उम्र के अंतिम पड़ाव में पूरा दिखाया।

    अंजली – श्रोता मित्रों हमारे पास अगला पत्र आया है मुबारकपुर ऊंची तकिया, आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश से दिलशाद हुसैन, फातेमा सोगरा, वकार हैदर, सहीना दिलशाद और इनके सभी साथियों ने आप सभी ने सुनना चाहा है उत्सव (1984) फिल्म का गाना जिसे गाया है सुरेश वाडकर ने गीतकार हैं वसंद देव, संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 5. सांझ ढले गगन तले .....

    पंकज - इंटरनेट से संस्कृत सीखी फिर टाइपिंग

    - रामलिंगम के रिटायर होने के बाद भी कई साल ट्रेनिंग और अन्य प्रोजेक्ट को पूरा करने में गुजर गए। वे भारत में पत्नी शकुंतला के साथ रहते थे, लेकिन उनके निधन के बाद बेटे ने अमेरिका बुला लिया तो वहां जा बसे।

    - अभी टेक्सास प्रांत के क्रिस्को गांव में रहते हैं। बताते हैं - 80 साल का था, जब एक दिन घर में बैठे-बैठे बचपन के दिनों में खो गया। तभी दादा और मां के सुनाए हुए सुंदरकांड के पाठ याद आ गए।

    - याद अाया कि संस्कृत में सुंदरकांड पढ़ने की ठानी थी। उस दिन महसूस हुआ कि साधारण जीवन बिताने से अच्छा है कि वह अधूरा काम किया जाए, जो 65 साल पहले सोचा था।

    - शुरुआत संस्कृत सीखने से की। टेक्सास में जब संस्कृत सिखाने वाला कोई नहीं मिला तो खुद ही इंटरनेट की मदद से सीख ली।

    - संस्कृत सीखने और सुंदरकांड पढ़ने-समझने में 8 साल गुजर गए। लगा कि इसका अध्ययन समाज के लिए भी जरूरी है तो अंग्रेजी में अनुवाद करने की सोच ली।

    - 88 साल की उम्र में टाइपिंग स्कूल में एडमिशन ले लिया। अपने स्कूल का सबसे बूढ़ा विद्यार्थी था मैं। कभी बेटा तो कभी पोता स्कूल छोड़ने जाता था।

    इस तरह मनाया जन्मदिन

    - रामलिंगम ने बताया कि 2 दिन स्कूल और 5 दिन घर में प्रैक्टिस करता था। थोड़ी स्पीड आई तो अनुवाद शुरू किया। 12 साल तक अनुवाद करता रहा। इसी साल 6 फरवरी को मैं 100 साल का हो गया और अपनी इस पुस्तक का विमोचन कर जन्मदिन मनाया।

    - इस उम्र में अब भी रामलिंगम आईपैड पर जोड़ी गई स्क्रीन की मदद से चार घंटे पढ़ाई करते हैं। कहते हैं कि आज की भागमभाग वाली जिंदगी में नई पीढ़ी उलझती ही जा रही है। वे अपने पुराणों-ग्रंथों से दूर होती जा रही है। मैं चाहता हूं वे इसे पढ़ें, अभ्यास करें और जीवन में आदर्श स्थापित करने के गुर सीखें।

    - सुंदरकांड का अंग्रेजी में अनुवाद दो खंडों में प्रकाशित किया गया है। हर खंड में 650 पेज हैं। किताब में श्लोक संस्कृत और रोमन दोनों में लिखे गए हैं, महत्वपूर्ण शब्दों का अंग्रेजी में अर्थ और अंत में श्लोक का अंग्रेजी में अर्थ लिखा गया है।

    अंजली - कुछ भी सीखने की कोई उम्र नहीं होती अगर हम कोई भी काम सीखना चाहते हैं तो उसके लिये सिर्फ और सिर्फ मन में लगन होनी चाहिए बस, बाकी रास्ते खुद ब खुद बनते चले जाते हैं। इच्छा शक्ति के होने से मन में उत्साह भी बनता है जिससे आप विपरीत परिस्थितियों में भी अपने जुनून को पाना चाहते हैं। अगर आप अपने किसी शौक को जुनून की हद तक चाहेंगे तो उसे पाकर रहेंगे, कम से कम बड़े और सफल लोगों के अनुभव तो हमें यही बताते हैं। इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है आत्माओ श्रोता संघ गड़हिया, शिवहर, बिहार से एम एफ आज़म और इनके परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है अग्निपथ (2012) फिल्म का गाना जिसे गाया है सोनू निगम ने गीतकार हैं अमिताभ भट्टाचार्य और संगीत दिया है अजय अतुल ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 6. अभी मुझमें कहीं बाकी है .....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040